चाहे हॉलीवुड हो या बॉलीवुड, रेड लिप्स हर जगह के रेड कार्पेट पर एवरग्रीन ब्यूटी ट्रेंड माना जाता है। हॉलीवुड एक्ट्रेस Elizabeth Taylor से लेकर बॉलीवुड गर्ल Alia Bhatt तक की रेड लिपस्टिक फेवरेट है। अगर हम ये कहें कि रेड लिपस्टिक ही फैशन और ग्लैमर है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि ये काफी बोल्ड है मतलब कि महिलाएं इसे एक तरह से सेक्सुअल अपीलिंग के लिए यूज़ करती हैं। आपने भी ऐसी बातें सुनी होंगी। अगर हां... तो बिना कोई इस पर रिएक्शन दिए रेड लिपस्टिक लगाते रहिए क्योंकि ये आपकी पर्सनेलिटी और ब्युटी, दोनों को बोल्ड लुक देने का काम करता है।
तो अगर अभी-अभी रेड लिपस्टिक लगानी शुरू की है तो अप इन divas से थोड़ी गाइडेंस ले सकती हैं।