हल्दी में phytochemistry के गुण होते हैं। इसमें मौजूद curcuminoids बिलकुल curcumin, demethoxycurcumin, bisdemethoxycurcumin की तरह काम करता है। जो हमारी स्किन के लिये बेहद ही गुणकारी होता है।
Updated:- 2018-03-13, 13:09 IST
आजकल हर महिला की स्किन problems बढ़ती हीं जा रहीं हैं। जिसकी वजह से कम उम्र में उनके face पर ageing के निशान आने से लेकर tanning आना एक आम बात हो गई है। ऐसे में आप बाजार में मिलने वाले मंहगे-मंहगे beauty products इस्तेमाल करतीं हैं।
जो आपकी स्किन पर कई बार side effects तक छोड़ते हैं। ऐसे में आपके लिये ये बेहद ही जरूरी हो जाता है कि आप कोई ऐसा तरीका निकालें जिससे आपकी beauty भी बनी रहे और आपकी स्किन को भी नुकसान ना पहुंचे। ऐसे में अगर आप अपने किचन में मौजूद घरेलू उपायों को अपनातीं हैं, तो ये आपकी skin के लिये बेहद ही फायदेमंद रहेंगे। जी हां हम बात कर रहे हैं हल्दी की।
हल्दी ना सिर्फ आपके खाने का ज़ायका बढ़ाती है बल्कि ये आपकी स्किन के लिये भी हेल्दी होती है। आज हम हल्दी के skin benefits के बारे में बतायेंगे कि आप कैसे घर बैठे हल्दी का face pack बनाकर अपनी तमाम स्किन problems से छुटकारा पा सकतीं हैं।
Watch more: सब्यासाची मुखर्जी की साड़ियों की दीवानगी bollywood की हर celeb पर चढ़कर बोलती है
हल्दी में phytochemistry के गुण होते हैं। इसमें मौजूद curcuminoids बिलकुल curcumin, demethoxycurcumin, bisdemethoxycurcumin की तरह काम करता है। जो हमारी स्किन के लिये बेहद ही गुणकारी होता है।
आपको हल्दी का face pack बनाने के लिये ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। आपको बस आधा चम्मच हल्दी और दो टमाटर लेने हैं। इसके बाद आप इसमें थोड़ा-सा दही मिला लीजिये। इन्हें एक कटोरी में मिलाने के बाद आपको इनका एक पेस्ट बनाना है।
इसके बाद आप इसे अपनी स्किन पर अच्छे से लगा लीजिये। आपको इसे अपने face पर कम से कम आधे घंटे तक लगाये रखना है। इसके बाद आप अपना face wash कर सकतीं हैं। इसे धोने के बाद आपको अपने face पर अच्छे results मिलेंगे। वहीं आपकी skin tanning की समस्या में ये face pack बेहद ही गुणकारी है। अगर आप इसे हफ्ते में दो बार लगातीं हैं तो ये आपकी tanning की समस्या को काफी हद तक कम कर देगा।
Watch more: 2018 में लौटा स्ट्राइप्ड साड़ी का ट्रेंड
आपके face पर छोटे-छोटे बाल आ जाते हैं, और इन्हें छुपाने के लिये आपको अक्सर ब्लीच करनी पड़ती है। अब आपको इसे लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको ज्यादा झंझट में भी नहीं पड़ना है। बस आपको
हल्दी का एक face pack बनाना है।
इसके लिये आपको थोड़ा-सा आटा लेना है। इसमें आपको आधा चम्मच हल्दी मिलानी है। इसके बाद आप इसका पेस्ट बना लीजिये। जब ये एक गाढ़ा पेस्ट बन जाये तब आप इसे अपने face पर लगा सकतीं हैं। आपको इसे कम से कम 1 घंटे तक अपने face पर लगाये रखना है। इसके बाद आप इसे wash कर सकतीं हैं। इससे आपके face के बाल काफी हद तक निकल जायेंगे।
Credits
Producer: Prabhjot Kaur
Video Editor: Atul Tripathi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।