ऑफिस में देर तक कंप्युटर के सामने बैठ कर काम करने और कम सोने की वजह से आंखें थक जाती हैं। लागातार ऐसा करने से कई बार आंखों के नीचे डार्क सर्कल पड़ जाते हैं। डार्क सर्कल चेहरे की खूबसूरती पर चांद के दाग के समान होते हैं। इससे चेहरे डल भी लगता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है औऱ हर वीकेंड दोस्तों या ऑफिस की पार्टी अटेंड करनी पड़ती है तो ऑफिस से घर जाने के बाद नीचे दिए गए इन टिप्स को फॉलो करें। इन उपायों से आंखों को आराम मिलेगा और डार्क सर्कल भी नहीं होंगे।
इस तरह से थकी हुई आंखों को तरोताज़ा बनाएं और दिखें पार्टी में सबसे हॉट
इस तरह से अब चुटकियों में दूर होंगे आंखों के नीचे के डार्क सर्कल और आंखों की थकावट।