वृश्चिक राशि के जातक रखें ये व्रत, ग्रहों की स्थिति होगी मजबूत

ज्योतिष शास्त्र में व्रत रखने का विशेष महत्व होता है। इससे ग्रहों की स्थिति भी मजबूत हो सकती है। वहीं किसी भी व्रत को रखने से पहले उसके नियम के बारे में जानना बेहद जरूरी है। 

scorpio upay

हिंदू धर्म में हर व्रत का अपना एक अलग महत्व होता है। जिसे करने की अलग-अलग विधि और दिन बताए गए हैं। इसलिए किसी भी व्रत को करने से पहले उसके नियम और व्रत रखने के शुभ दिन की जानकारी होना अति आवश्यक है।

जिसे व्यक्ति को पूर्ण रूप से सफलता की प्राप्ति हो सकती है और उसके जीवन के सभी कष्ट दूर हो सकते हैं। अब ऐसे में वृश्चिक राशि के जातकों को कौन सा व्रत रखना चाहिए, क्या विधि है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानेंगे।

वृश्चिक राशि के जातक मंगलवार के दिन रखें व्रत

hanuman ji upay

ज्योतिष शास्त्र में वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल हैं। जो साहस, शक्ति और परिश्रम का कारक माने जाते हैं। यह राशि जल तत्व की राशि है। इस राशि का चिह्न बिच्छू है।

वृश्चिक राशि का संबंध मंगल ग्रह से है। इसलिए इस राशि के जातकों को मंगलवार के दिन पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए और व्रत रखना चाहिए। इससे कुंडली में स्थित मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत हो जाती है और व्यक्ति को हर क्षेत्र में सफलता मिलने लग जाती है।

इसे जरूर पढ़ें -अगर आपकी राशि वृश्चिक है तो ज्योतिष के अनुसार अपने स्वभाव और लव लाइफ के बारे में जानें

मंगलवार के दिन व्रत रखने से ग्रहों की स्थिति हो सकती है मजबूत

मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन है। ये सभी देवताओं के प्रिय माने जाते हैं। इसलिए मंगलवार (मंगलवार के उपाय) के दिन व्रत रखने से नव ग्रहों की स्थिति मजबूत हो सकती है और व्यक्ति की सभी समस्याओं से छुटकारा भी मिल सकता है।

मंगलवार के दिन व्रत रखने से बुद्धि की होती है प्राप्ति

मंगलवार के दिन संकटमोचन हनुमान जी की विधिवत पूजा करने से बल,बुद्धि और ज्ञान की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है।

मंगलवार के दिन व्रत रखने से कर्ज से मिलती है मुक्ति

ज्योतिष शास्त्र में मंगलदेव का संबंध भाई-बहन और जमीन-जायदाद से भी माना जाता है। इसलिए इस दिन व्रत रखने से भाई-बहन के बीच संबंध मजबूत होते हैं और कर्ज (कर्ज मुक्ति उपाय) से भी छुटकारा मिल सकता है।

इसे जरूर पढ़ें -Tuesday Special: धन हानि से बचना है तो मंगलवार के दिन भूलकर भी न खरीदें ये चीज़ें

मंगलवार के दिन व्रत रखने से संतान की होती है प्राप्ति

मंगलवार के दिन भगवान श्रीराम और माता सीता की पूजा के साथ हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। इससे संतान की प्राप्ति हो सकती है।

मंगलवार के दिन व्रत रखने से मान-सम्मान की होती है प्राप्ति

मंगलवार का दिन हनुमान जी का माना जाता है। इसलिए इस दिन व्रत रखने और हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति को समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है।

अगर आपका भी राशि वृश्चिक है, तो मंगलवार के दिन व्रत रखें और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP