
Scorpio Weekly Horoscope : साप्ताहिक राशिफल का विचार करें तो वृश्चिक राशि की महिलाओं को यह सप्ताह मिलाजुला फल प्रदान करेगा। चंद्रमा 5 जनवरी को कर्क राशि में, 7 जनवरी को सिंह राशि में और 9 जनवरी को कन्या राशि में प्रवेश करेगा। सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल धनु राशि में स्थित हैं, जो आपके द्वितीय भाव को सक्रिय कर रहे हैं। गुरु मिथुन राशि में, शनि मीन राशि में, राहु कुम्भ और केतु सिंह राशि में गोचर कर रहे हैं। यह सप्ताह आपको बार-बार गुस्सा दिलाएगा लेकिन जीत उसी की होगी जो अपने गुस्से को कण्ट्रोल में रखेगा। छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित सौरभ त्रिपाठी बता रहे हैं कि वृश्चिक राशि के लिए यह सप्ताह संयम की परीक्षा का समय है।
वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह भावनात्मक रूप से गहरा है लेकिन मन विचलित रह सकता है। चंद्रमा का कर्क में गोचर पुराने रिश्तों और अधूरी प्रेम कहानियो को फिर से सामने लाएगा। सिंगल महिलाएं किसी ऐसे व्यक्ति की ओर आकर्षित होंगी जो रहस्यमय है, लेकिन ये सप्ताह आपके फैसले का है इस सप्ताह आपको रिलेशन शिप से रेलेटेड कोई भी फैसले नहीं टालना चाहिए। विवाहित या कमिटेड महिलाएं यदि अपने भीतर पार्टनर के बीच शक या कंट्रोल बढ़ाएंगी, तो रिश्ते में दूरी आना तय है। इस सप्ताह किसी भी तरह कि आर्गुमेंट से बचना चाहिए है।
इसे भी पढ़ें - People Born On Purnima: पूर्णिमा के दिन जन्मे लोगों को नहीं होती कभी धन की कमी, मां लक्ष्मी की कृपा से ऐसा होता है जीवन
उपाय: सोमवार को शिवलिंग पर जल और बेलपत्र अर्पित करें।
करियर के विषय में विचार करे तो करियर के लिहाज से वृश्चिक राशि कि महिलाओं के लिए यह सप्ताह चुनौतीपूर्ण तो रहेगा लेकिन फायदेमंद भी है। धनु राशि में सूर्य और मंगल आपके बोलने की शैली को तीखा बना सकते हैं यही कारण से इस सप्ताह आपका कार्य क्षेत्र में विवाद हो सकता है।

जो महिलाएं रिसर्च, मेडिकल, इन्वेस्टिगेशन, फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी हैं, उनके लिए यह समय महत्वपूर्ण है। इस सप्ताह आप अहम फैसले ले सकते है जो भविष्य में फायदेमंद रहेगी। ऑफिस में आपकी प्लानिंग के हिसाब से आप काम करेगी, व्यवसाय कर रही महिलाओं को पैसों से जुड़ा फैसला सोच-समझकर लेना चाहिए।
उपाय: मंगलवार को लाल मसूर दाल का दान करें।
पैसे के मामले में वृश्चिक राशि कि महिलाओं को इस सप्ताह सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल के धनु राशि के गोचर से आपके द्वितीय भाव एक्टिव होने से कमाई और खर्च दोनों तेज रहेंगे। परिवार या किसी निजी कारण से बड़ा खर्च सामने आ सकता है। इन्वेस्टमेंट में रिस्क लेने की इच्छा होगी, लेकिन आपकी यही सबसे बड़ी गलती बन सकती है। किसी पुराने ट्रांजेक्शन या टैक्स से जुड़ा मामला दोबारा उठ सकता है।
उपाय: शुक्रवार को किसी मंदिर में लाल फूल अर्पित करें।
स्वास्थ्य के हिसाब से यह सप्ताह वृश्चिक राशि कि महिलाओं को साबधान रहने कि चेतावनी देता है। तनाव, गुस्सा और दबाई गई भावनाएं हार्मोनल या ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्या दे सकती हैं। चंद्रमा का कन्या में गोचर पेट और आंतों से जुड़ी परेशानी बढ़ा सकता है। इस सप्ताह आपको किसी भी तरह का मानसिक तनाव नहीं लेना है और न ही किसी तरह का भारी कम करना है।
उपाय: शनिवार को शनि मंदिर में सरसों का तेल अर्पित करें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित सौरभ त्रिपाठी द्वारा वेरीफाई की गई है।
इसे भी पढ़ें - इन 3 कारणों से बिगड़ सकता है आपका भाग्य, आज ही बदल दें अपनी ये आदतें
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित सौरभ त्रिपाठी द्वारा वेरीफाई की गई है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।