आपका भाग्यांक 4 है तो शादी के लिए कौन है अनुकूल, जानें अंक ज्योतिष की भविष्यवाणी

सभी भाग्यांकों के लिए अनुकूल हर कोई हो ऐसा जरूरी नहीं होता है। अंक ज्योतिष आपके आने वाले समय के साथ आपके अनुकूल पार्टनर के बारे में भी जानकारी देता है। 

who is number  compatible partner in numerology

भाग्यांक 4 के लोग क्षणभंगुर रिश्तों से नफरत करते हैं और आप उनमें से हैं जिनके लिए प्यार गहरी और सच्ची भावनाओं के बारे में कुछ होता है। आप अपने साथ के लिए वफादार होते हैं और आप अपने चाहने वाले को अपने पूरे जुनून से प्यार करते हैं।

कई बार आपका अंतर्मुखी स्वभाव आपको अपनी भावनाओं को व्यक्त करने से रोकता है। आप अपने साथी से सबसे ऊपर जो चाहते हैं वह है ईमानदारी और स्थिरता। आप कभी-कभी थोड़े जिद्दी हो सकते हैं और कभी-कभी नियमों को लेकर कठोर भी हो सकते हैं।

आप जमीन से जुड़े हुए भी हैं और प्रेम और विवाह में एक स्थिर भविष्य की कामना करते हैं। अगर आपके अनुकूल भाग्यांकों की बात की जाए तो कुछ विशेष भाग्यांक ही हैं जो आपके साथ एक अच्छा रिश्ता बना सकते हैं और आपके साथ जीवन भर का साथ बखूबी निभा सकते हैं। आइए अंक ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ मधु कोटिया से जानें इसके बारे में विस्तार से।

भाग्यांक 4 की शादी शुदा जिंदगी कैसी होती है?

number  marriage compatibility

अगर हम पारिवारिक जीवन की बात करें तो भाग्यांक 4 वाले लोगों का झुकाव अपने परिवार के प्रति सबसे ज्यादा होता है। ये लोग अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं और उन्हें खुश रखने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।

उनके जीवन में सबसे महत्वपूर्ण चीज़ उनका परिवार ही होता है। वहीं जब रिश्तों की बात आती है तब भाग्यांक 4 वाले लोग ज्यादा रोमांटिक नहीं होते हैं, लेकिन वो अपने साथी के लिए बहुत ज्यादा वफादार होते हैं। वे अक्सर अपने रिश्तों को जटिलता से मुक्त रखने का प्रयास करते हैं। ये लोग अपने साथी के प्रति सम्मान और विश्वास दिखाने की पूरी कोशिश करते हैं। कभी-कभी भाग्यांक 4 के लोग गुस्सैल स्वभाव के भी हो जाते हैं, जिसका असर इनके रिश्तों में भी पड़ता है।

भाग्यांक 4 के लिए कौन है अनुकूल

अंक ज्योतिष की मानें तो भाग्यांक 4 (भाग्यांक 4 की लव लाइफ ) के लिए सबसे अच्छा संयोजन 1,2,7,8 माना जाता है। ये लोग जीवन को बहुत गंभीरता से लेते हैं, यही कारण है कि ये ज्यादा रोमांटिक नहीं होते हैं। आपको स्थाई रिश्ते में रहना पसंद है और आपको किसी भी रिश्ते को पूरी लगन से निभाने का मौका मिलता है।

जिस तरह ये किसी रिश्ते को पूरी लगन से निभाते हैं वैसी ही उम्मीद ये अपने पार्टनर से भी करते हैं। अंक 8 और 1 वाले लोग भाग्यांक 4 वाले लोगों के लिए अच्छे जीवन साथी बन सकते हैं। भाग्यांक 8 वाले लोग लक्ष्य प्राप्त करने वाले होते हैं, इसलिए अंक 4 वाले लोगों के साथ इनकी अच्छी बनती है।

भाग्यांक 4 और भाग्यांक 1 की अनुकूलता

number  compatibility

यह एक एक नाजुक रिश्ता जिसमें दोनों पक्षों की ओर से व्यापक समझ की आवश्यकता होती है। भाग्यांक 1 और 4 की धीमी गति और कठोरता से संयमित और अवरुद्ध महसूस होगा। जीवन पर आपके अलग-अलग दृष्टिकोण से कुछ तनाव हो सकता है।

इन दोनों का आपस में समायोजन ज्यादा अच्छा नहीं माना जाता है। भाग्यांक 1 और 4 के लोग आपस में अच्छे मित्र हो सकते हैं और समझ से काम लेकर ये अच्छे जीवनसाथी भी बन सकते हैं।

भाग्यांक 4 और भाग्यांक 2 की अनुकूलता

भाग्यांक 4 और 2 के बीच रिश्तों में कुछ हिचकिचाहट और बहुत अधिक संयम होता है। अंक 4 और अंक 2 एक दूसरे के लिए सामंजस्यपूर्ण अंक माने जाते हैं। दोनों संख्याओं के बीच एक अच्छा पारिवारिक जीवन, दोस्ती और व्यावसायिक संबंध हो सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: आपका भाग्यांक 3 है तो शादी के लिए कौन है अनुकूल, जानें अंक ज्योतिष की भविष्वाणी

भाग्यांक 4 और भाग्यांक 3 की अनुकूलता

भाग्यांक 4 तथा अंक 3 आपस में अच्छे मित्र नहीं होते हैं। इसलिए, उन्हें एक-दूसरे के साथ किसी भी तरह के रिश्ते से बचने की कोशिश करनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि दोनों अंक एक-दूसरे के अनुकूल न होने की वजह से अच्छे जीवनसाथी भी नहीं होते हैं।

भाग्यांक 4 और भाग्यांक 4 की अनुकूलता

कई बार एक जैसा स्वभाव होने की वजह से भाग्यांक 4 और 4 के बीच अच्छी बॉन्डिंग नहीं बन पाती है। अंक ज्योतिष में इन दोनों को आपस में कोई भी रिश्ता आगे न बढ़ाने की सलाह दी जाती है।

भाग्यांक 4 और भाग्यांक 5 की अनुकूलता

who is compatible to

भाग्यांक 4 अंक 5 आपस में अनुकूल स्वभाव के होते है। ये लोग विवाह, मित्रता या व्यावसायिक संबंध में एक साथ आगे बढ़ सकते हैं और अनुकूल रिश्ता बनाए रखते हैं।

भाग्यांक 4 और भाग्यांक 6 की अनुकूलता

भाग्यांक 4 और 6 आपस में अच्छी बॉन्डिंग बना सकते हैं। ये लोग जिस रिश्ते में भी आते हैं उसे बखूबी निभाते हैं। शादी हो या व्यापार भाग्यांक 4 और 6 आपस में अनुकूल होते है और अच्छे पार्टनर के रूप में सामने आते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: इस भाग्यांक वालों को मिलती है करियर में मनचाही ग्रोथ

भाग्यांक 4 और भाग्यांक 7 की अनुकूलता

भाग्यांक 4 और 7 एक दूसरे के पूरक माने जाते हैं। अगर ये एक-दूसरे के साथ कोई भी रिश्ता बनाना चाहते हैं तो वो बखूबी निभाते हैं। अगर वे एक-दूसरे से शादी करेंगे तो रिश्ते में मधुरता आएगी। व्यापार में भी ये अंक मिलकर अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

भाग्यांक 4 और भाग्यांक 8 की अनुकूलता

भाग्यांक 4 और 8 का योग किसी भी तरह के रिश्ते के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। इसलिए दोनों भाग्यांकों को एक-दूसरे से शादी न करने की सलाह दी जाती है।

भाग्यांक 4 और भाग्यांक 9 की अनुकूलता

भाग्यांक 4 और 9 के बीच मित्रता, विवाह और व्यवसाय में लाभकारी संबंध हो सकते हैं। ये आपस में जो भी रिश्ता बनाते हैं उसमें सफल होते हैं।

अगर आपका भाग्यांक 4 है तो आपकी शादी और प्रेम के लिए कौन उपयुक्त हो सकता है आप इस भविष्यवाणी से जान सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP