(Libra Health Horoscope 2024) हर व्यक्ति को अपने आने वाले कल के लिए बहुत उत्सुकता होती है, कि आने वाला साल कैसा रहने वाला है। व्यक्ति के मन में भविष्य को लेकर कई तरह के सवाल होते हैं। ऐसा माना जाता है कि ग्रहों की चाल में बदलाव होने के कारण व्यक्ति के जीवन में इसका खास असर पड़ता है, इसलिए हर माह और हर साल इन सितारों की चाल से व्यक्ति को शुभ और अशुभ फलों की प्राप्ति होती है।
अब ऐसे में नया साल स्वास्थ्य के लिहाज से तुला राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है।
इसके बारे में इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
तुला राशि के जातकों के लिए साल 2024 स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा माना जा रहा है। साल की शुरुआत आपकी अच्छी रहने वाली है, लेकिन राहु के छठे भाव में पूरे साल रहने के कारण आपको अपनी जिम्मेदारी संभालने की जरूरत है। अगर आप अपने जीवन को संतुलित नहीं रखेंगे, तो इस साल आप गंभीर बीमारी की चपेट में भी आ सकते हैं। हालांकि बीमारियां होंगी, लेकिन आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आपको रक्त संबंधित अशुद्धि का भी सामना करना पड़ सकता है। आंखों में समस्या हो सकती है। बाहर की चीजें खाने से बचें।
साल के मध्य में गुरु (गुरु दोष उपाय) बृहस्पति अष्टम भाव में जाएंगे और केतु आपके द्वादश भाव में रहेंगे। वहीं राहु छठे भाव में और शनि पंचम भाव में रहेंगे। जिसके कारण इस अवधि में आपको पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है। इसलिए आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
तुला राशि के जातकों के लिए साल 2024 के मध्य में थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। जिससे आपके स्वास्थ्य में लाभ हो सके और अपनी दिनचर्या में बदलाव करें। तभी आप स्वस्थ रह सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें - Libra 2024 Horoscope: तुला राशि के लिए नया साल होगा बेमिसाल, जानें सभी मामलों में कैसा होगा 2024
तुला राशि के जातकों के लिए यह साल स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा माना जा रहा है, लेकिन आपको किसी भी प्रकार की लापरवाही करने से बचना है। वरना आपकी सेहत बिगड़ सकती है। अगस्त माह में धीरे-धीरे आपके स्वास्थ्य में सुधार आएगा और पुरानी बीमारियों से छुटकारा भी मिल सकता है। नवंबर के महीने में आपकी सेहत ठीक हो जाएगी और आप स्वयं को फिट महसूस करेंगे।
इसे जरूर पढ़ें - Libra Career Horoscope 2024: नया साल आपके लिए लेकर आया है करियर में लाभ, ज्योतिष से जानें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।