Tarot Tips 2023 : विवाह में आ रही बाधा, तो सिंह राशि के जातक इन उपायों को आजमाएं

टैरो कार्ड  के हिसाब से राशिचक्र में पांचवी राशि सिंह राशि है। वहीं ग्रहों के अशुभ दिशा होने के कारण इस राशि के जातकों को कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है।

Singha tarot

(leo marriage) हर युवा और युवती का सपना होता है, कि शादी-विवाह कर गृहस्थ जीवन बिताएं, लेकिन कई गुणों के बावजूद युवक और युवती को उनके हिसाब से जीवनसाथी नहीं रहे हैं। टैरो कार्ड के हिसाब से मानें तो, विवाह से संबंधित ऐसे कई उपाए बताए हैं।

जिन्हें करने से मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति हो सकती है और दांपत्य जीवन हमेशा सुखी रहेगा। बता दें, ग्रह और राशि की चाल बदलने से व्यक्ति के विवाह में अड़चनें आती है। कई बार ऐसा होता है कि उनका बना बनाया रिश्ता भी टूट जाता है।

तो ऐसे में आइए इस लेख में टैरो कार्ड एक्सपर्ट पंडित अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं, कि सिंह राशि के जातकों के विवाह मे आ रही परेशानियों के लिए किन उपायों को करना चाहिए। जिससे शुभ फलों की भी प्राप्ति हो सके।

बुधवार के दिन पक्षियों को खिलाएं खाना (leo zodiac feed birds for happy marriage)

crow

सिंह राशि के जातकों के अगर शादी-विवाह में किसी प्रकार की कोई भी अड़चनें आ रही है, तो बुधवार (बुधवार मंत्र) के दिन सरसों के तेल का पराठा बनाएं और पक्षियों को उसके छोटे- छोटे टुकड़े खिलाएं। ऐसा करने से आपके विवाह में आ रही बाधा ज्लद दूर हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें - राशि अनुसार करें यह उपाय जल्दी ही हो जाएगी शादी

सिंह राशि के जातक रखें प्रदोष व्रत (Leo zodiac should keep Pradosh Vrat)

इस राशि की कन्याओं के विवाह में अगर किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न हो रही है, तो प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करें और कुंवारी कन्याओं को कम से कम सात प्रदोष व्रत लगातार रखना चाहिए। ऐसा करने से अगर आपके विवाह में किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो वह दूर हो जाएगी।

गुरुवार के दिन केले के पेड़ की करें पूजा ( leo zodiac should worship banana tree)

सिंह राशि के जातक शीघ्र विवाह के लिए गुरुवार (गुरुवार उपाय) के दिन पीले वस्त्र पहनकर केले के पेड़ की पूजा करें। इससे आपको जल्द लाभ हो सकता है और विवाह से संबंधित परेशानियां दूर हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें - शादी में आ रही अड़चन होगी दूर, अपनाएं सिंदूर के ये 3 उपाय

सोलह सोमवार का रखें व्रत (leo zodiac should keep fast of sixteen monday)

shadi

अगर आप विवाह की कामना कर रहे हैं, तो सोलह सोमवार का व्रत रखें और रोजाना शिवलिंग पर जल चढ़ाएं। टैरो कार्ड के हिसाब से आपको कच्चे दूध का दान करना चाहिए। इससे जल्द विवाह की स्थिति बन सकती है।

शुक्रवार के दिन सफेद वस्त्र पहनें और दान करें (leo zodiac wear and donate white clothes)

जिस भी जातक के विवाह में अगर किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो शुक्रवार के दिन सफेद कपड़े पहनें और सफेद वस्त्र का दान भी करें। इससे आपकी जल्द शादी की बात पक्की हो सकती है और दांपत्य जीवन में भी खुशहाली बनी रहेगी।

सिंह राशि के जातकों के विवाह में अगर किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो यहां बताई गई बातों पर विशेष ध्यान दें और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP