Leo Monthly Horoscope: सितंबर का महीना सिंह राशि की महिलाओं के लिए प्रगति और नए अनुभवों से भरा रहेगा। 13 सितंबर को मंगल का कन्या से तुला में गोचर कामकाज में सक्रियता और योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने का अवसर देगा। 15 सितंबर को शुक्र का कर्क से सिंह में और बुध का सिंह से कन्या में प्रवेश व्यक्तिगत आकर्षण और सामाजिक दायरे में बढ़ोतरी लाएगा। 17 सितंबर को सूर्य का कन्या में गोचर वित्तीय योजनाओं और निवेश के मामलों को मजबूत करेगा। इस पूरे महीने शनि मीन में वक्री रहेगा, बृहस्पति मिथुन में सहयोग देगा, जबकि राहु कुंभ और केतु मीन में रहेंगे, जिससे रिश्तों और करियर में नए मोड़ सामने आएंगे। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है सिंह राशि का आज का मासिक राशिफल?
सिंह राशि की महिलाओं के लिए यह महीना रोमांचक मोड़ लेकर आएगा। अविवाहित महिलाएं 6, 15 और 24 तारीख को किसी कॉर्पोरेट इवेंट या ऑफिस गेट-टुगेदर में नई पहचान बनाएंगी, जो आगे चलकर खास बन सकती है। विवाहित महिलाएं इस महीने साथी के साथ नए घर या रिनोवेशन को लेकर योजना बनाते दिखेंगी। रिश्तों में किसी सरप्राइज गिफ्ट या साथ मिलकर कोई शॉपिंग अनुभव ताज़गी लाएगा। परिवार में नए सदस्य के आने की सूचना मिल सकती है। 19 तारीख को रोमांटिक शाम का आयोजन करने से रिश्ते मजबूत होंगे।
सिंह राशि की महिलाओं को सितंबर में किसी नये कॉर्पोरेट ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने का मौका मिलेगा। 4, 15 और 26 तारीखें इस लिहाज से शुभ रहेंगी। ऑफिस में नई तकनीक या सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल अनिवार्य होगा, जिससे शुरुआती दबाव बनेगा। निजी व्यवसाय करने वाली महिलाओं के लिए इस महीने सरकारी अनुमति या दस्तावेज़ों से जुड़ा काम आगे बढ़ेगा। सहकर्मियों से मिलकर किया गया कोई सामाजिक प्रोजेक्ट सम्मान दिला सकता है। जो महिलाएं प्रशासनिक या लीगल क्षेत्र में हैं, उन्हें कोर्ट-कचहरी या उच्च अधिकारियों से मेल-जोल करना पड़ सकता है।
सिंह राशि की महिलाओं को इस महीने कोई बकाया वेतन, बोनस या लंबित कमिशन मिल सकता है। 8 और 22 तारीख फाइनेंशियली फायदेमंद रहेंगी। व्यापार से जुड़े फैसलों में परिवार की सलाह लाभकारी होगी। नया वाहन खरीदने की इच्छा इस महीने पूरी हो सकती है, लेकिन एक्सेसरीज या इंश्योरेंस में अतिरिक्त खर्च से बचना होगा। किराए की संपत्ति से जुड़े दस्तावेज़ों की रिन्यूअल में देरी हो सकती है। जो महिलाएं स्वतंत्र रूप से काम कर रही हैं, उन्हें भुगतान के लिए फॉलोअप करना पड़ेगा।
सिंह राशि की महिलाओं को इस महीने कमर और जांघ के जोड़ में अकड़न महसूस हो सकती है, खासकर 8, 17 और 29 तारीख को। जिन महिलाओं का काम बहुत देर बैठकर करने वाला है, उन्हें कुर्सी व बैठने के ढंग में बदलाव लाना चाहिए। लंबी सैर और लोअर बॉडी स्ट्रेच ज़रूरी रहेगा। कुछ महिलाओं को इस समय यूरिनरी इन्फेक्शन के लक्षण दिख सकते हैं, इसलिए स्वच्छता और पानी की मात्रा पर ध्यान दें।
सिंह राशि की महिलाओं के लिए इस महीने का भाग्यशाली रंग सुनहरा और लाल रहेगा और शुभ अंक 9 होगा। रविवार को सूर्य देव को जल अर्पित करें और गेंदा या कमल के पुष्प चढ़ाएं। मंगलवार को गुड़ और चने का दान करने से कार्यों में सफलता और रिश्तों में स्थिरता मिलेगी।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।