चंद्रमा आज दिन की शुरुआत में मेष राशि से आगे बढ़कर 05:30 बजे के बाद वृषभ राशि में प्रवेश करेगा। सुबह 11:58 बजे तक रहेगा भरनी नक्षत्र, उसके बाद कृत्तिका नक्षत्र का प्रभाव रहेगा। पंचमी तिथि 09:58 AM तक और फिर षष्ठी। व्याघात योग दोपहर 01:44 PM तक और फिर हर्षण योग। आज कुछ लोग आपकी मौजूदगी से चिढ़ सकते हैं, लेकिन यही संकेत है कि आप सही रास्ते पर हैं। अपनी राह पर ध्यान रखें, किसी की प्रतिक्रिया से विचलित न हों। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है सिंह राशि का आज का राशिफल?
सिंह राशि की महिलाएं आज अपने साथी के काम से जुड़े किसी संकट में उनका संबल बनेंगी, जिससे रिश्ता और मजबूत होगा। आप उनकी ताकत बनकर खड़ी रहेंगी और यह भाव उन्हें अंदर तक छू जाएगा। अविवाहित महिलाएं भी किसी ऐसे व्यक्ति से जुड़ेंगी जो अभी किसी कठिन समय से गुजर रहा है। याद रखें, कि जब आप किसी के जीवन के कठिन दौर में साथ निभाएंगी तो रिश्ते सिर्फ जुड़ेंगे नहीं बल्कि स्थायी भी बनेंगे।
सिंह राशि की महिलाएं काम की अधिकता को लेकर शिकायत करने के बजाय, छोटे कामों को तुरंत निपटाएं। टास्क मैनेजमेंट में ज़्यादा समय लगाना नहीं, सीधे शुरुआत करना जरूरी है। ऑफिस में जो काम लंबे समय से पेंडिंग है, उसे दो हिस्सों में बांटकर निपटाएँ। व्यापार में पुराने डाटा या पेंडिंग पेमेंट्स को लिस्ट करें और उस पर एक-एक करके काम शुरू करें। छात्राएं टॉपिक रिवीजन को चरणबद्ध रूप में करें। जब एक-एक करके खत्म करेंगी तो कार्यसूची का बोझ हल्का होता दिखेगा।
आज काम से जुड़े मामलों में अचानक फायदा मिलेगा। सुबह का समय किसी नए अवसर पर बातचीत में लगाएंगी और दोपहर तक उसका लाभ आपके सामने होगा। शाम तक किसी वरिष्ठ अधिकारी से चर्चा होगी जो आगे की राह आसान करेगी। आज के दिन आप यह एहसास करेंगी कि निरंतर प्रयास और सही अवसर पर ध्यान देना हमेशा लाभकारी होगा। आने वाले दिनों के लिए आप अपने काम के विस्तार पर और मजबूत योजना बनाएंगी।
सिंह राशि की महिलाओं को आज कोहनी और बाजू में खिंचाव की परेशानी हो सकती है, खासकर जब एक ही हाथ से बार-बार वजन उठाया गया हो। काम करते समय कोहनी मोड़कर रखने की बजाय हाथ सीधा रखें। एक्सरसाइज़ में बांहों को सिर के ऊपर लेकर पीछे की ओर ले जाने वाली क्रिया करें। सोते समय हाथ शरीर के नीचे दबा न हो, इस पर ध्यान दें।
आज सिंह राशि की महिलाएं लाल गुलाब के फूल को जल में डालकर सूर्य को अर्पित करें और "ॐ सूर्याय नमः" मंत्र का जाप करें। यह सफलता और नेतृत्व क्षमता बढ़ाएगा। लकी रंग सुनहरा रहेगा। लकी नंबर रहेगा 1।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik. com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।