Makar Dainik Rashifal, 20 September 2025: आज चंद्रमा सिंह राशि में पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में है। चतुर्दशी तिथि और साध्य योग का मेल आपके निजी रिश्तों और घर के माहौल को सीधा असर दे सकता है। जिन बातों को आप छोटी समझकर टाल रही थीं, वे अब खुलकर सामने आ सकती हैं। घर, रिश्ते और ज़िम्मेदारियां आज ज्यादा ध्यान मांगेंगे। अगर कुछ समय से किसी करीबी से दूरी बनी हुई थी, तो आज बात बनने के पूरे आसार हैं, बस बात करने का लहजा थोड़ा नरम रखें। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मकर राशि का आज का राशिफल?
मकर राशि की महिलाएं आज अपने घर के लोगों के साथ ज्यादा वक्त बिताना चाहेंगी। पति-पत्नी के बीच पुराना कोई मुद्दा फिर उभर सकता है लेकिन इस बार बात को बढ़ाने की जगह सुलझाने की समझ दिखेगी। जो महिलाएं घर के माहौल को बेहतर बनाने की सोच रही हैं, उनके लिए आज का दिन मददगार साबित हो सकता है। घर की किसी महिला सदस्य से बातचीत आपको राहत देगी और रिश्तों में नजदीकी बढ़ेगी। अकेलेपन की आदत छोड़ें, तो आपका मन जल्दी ठीक होगा।
करियर की बात करें तो मकर राशि की महिलाएं आज हर फैसले में साफ-साफ बात करें। किसी मीटिंग या बातचीत में आपकी चुप्पी को लोग आपकी गलती समझ सकते हैं। अगर आप वर्क फ्रॉम होम कर रही हैं तो आज फोकस बनाए रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, बीच-बीच में छोटे ब्रेक लें। किसी महिला सहकर्मी से मदद मिल सकती है, लेकिन बदले में आपकी तरफ से भी ईमानदारी जरूरी है। आज ऑफिस का कोई पेंडिंग काम भी आपको टेंशन दे सकता है, बेहतर होगा सुबह ही उसे निपटा लें।
पैसों की बात करें तो मकर राशि की महिलाएं आज खर्च को लेकर थोड़ी परेशान रह सकती हैं। खासकर किसी जरूरी चीज का अचानक खर्च सामने आ सकता है, जिससे आपकी प्लानिंग बिगड़ सकती है। किसी पुराने जानने वाले से उधार मांगने की नौबत भी आ सकती है, लेकिन तुरंत पैसे वापस मिलने की उम्मीद न रखें। अगर आप कहीं निवेश करने का सोच रही हैं, तो अभी थोड़ा रुक जाएं। दिन खत्म होने तक कोई घरेलू खर्च और बढ़ सकता है।
मकर राशि की महिलाओं को आज नाक से जुड़ी कोई हल्की दिक्कत परेशान कर सकती है, जैसे बार-बार खुजली होना या अंदर सूखापन महसूस होना। लगातार एसी या धूल भरे माहौल में रहने से यह बढ़ सकता है। ज्यादा बार नाक छूने या खराश करने से बचें, वरना संक्रमण हो सकता है। दिन में 3-4 बार गुनगुने पानी से भांप लें और नाक में थोड़ा सरसों तेल लगाना फायदेमंद रहेगा। बेसन और तीखे मसाले से बनी चीजें अवॉइड करें।
इसे जरूर पढ़ें: मकर राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
आज दिन की शुरुआत में चावल और दूध से बनी चीज किसी को दान करें। सफेद रंग आज आपके लिए फायदेमंद रहेगा। लकी नंबर 3 है, तो हो सके तो कोई ऐसा काम इसी नंबर से जुड़ी टाइमिंग पर करें। यह आपके दिन को बेहतर बना सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: मकर का दैनिक राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।