
(which zodiac sign should apply turmeric tilak) सनातन धर्म में माथे पर तिलक लगाने का विशेष महत्व है। इसे शुभता और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है। इसे माथे पर लगाने से पॉजिटिविटी बनी रहती है और कुंडली में ग्रहदोष से भी छुटकारा मिल सकता है। इसलिए धार्मिक मांगलिक कार्यों में भी बिना हल्दी के तिलक के किसी भी काम को पूरा नहीं माना जाता है। वहीं पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हल्दी के कई लाभ के बारे में बताया गया है।
अब ऐसे में किस राशि के जातकों को हल्दी का तिलक लगाना शुभ माना जाता है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हल्दी का तिलक लगाने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि हल्दी का तिलक लगाने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो सकता है और धन की प्राप्ति भी हो सकती है।
अगर किसी जातक की कुंडली में बृहस्पति ग्रह (बृहस्पति ग्रह मंत्र) अशुभ है, तो हल्दी का तिलक लगाने से लाभ हो सकता है और शुभ परिणाम भी मिल सकते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार किसी भी मांगलिक कार्य में माथे पर हल्दी का तिलक लगाकर उस काम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में मदद मिल सकती है।
अगर आप किसी भी शुभ काम के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं, तो अपने माथे पर तिलक लगाकर ही निकलें। ऐसा माना जाता है कि हल्दी का तिलक लगाकर निकलने से किसी भी काम में बाधा उत्पन्ना नहीं होती है और चेहरे पर भी निखार आता है।
हल्दी का तिलक लगाने से मन शांत रहता है और व्यक्ति को क्रोध भी कम आता है। इसलिए हल्दी का तिलक जरूर लगाएं।
इसे जरूर पढ़ें - चुटकी भर हल्दी से दूर करें जीवन की हर बाधा

इसे जरूर पढ़ें - शादी में हो रही है देरी तो हल्दी के ये टोटके आएंगे काम
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।