Ganesh Chaturthi Krishna Paksha 2025

Vighnaraja Sankashti 2025: कब है विघ्नराज संकष्टी व्रत? जानें सही तिथि,शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय

अश्विन मास की विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी 2025 में कब है? जानें पंडित मनीष शर्मा से सही तिथि, चंद्रोदय का समय और इस दिन बन रहे शुभ योगों का महत्व। गणेश पूजा से कैसे मिलेगा शिव-पार्वती का आशीर्वाद।
Editorial
Updated:- 2025-09-09, 16:38 IST

अश्विन मास हमेशा ही बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस माह में कई बड़े त्योहार और धार्मिक अवसर आते हैं। एक ओर जहां पितृ पक्ष के कर्म किए जाते हैं, वहीं दूसरी ओर इन्हीं दिनों में नवरात्रि के व्रत भी आते हैं। लेकिन अश्विन मास की विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी का भी एक अलग ही महत्व है। संकष्टी चतुर्थी हर हिंदू मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है, और यह दिन भगवान श्री गणेश को समर्पित होता है। सितंबर माह में यह पर्व कब मनाया जाएगा, इसे लेकर लोगों में थोड़ी उलझन बनी हुई है। इसी कारण हमने पंडित मनीष शर्मा से इस पर्व की सही तिथि और चंद्रोदय के समय की जानकारी ली।

पंडित जी बताते हैं, "इस बार विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी पर कई शुभ योग एक साथ बन रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस दिन गणेश जी की पूजा करने से न केवल उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है, बल्कि महादेव और देवी पार्वती का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है, क्योंकि इस दिन शिव-पार्वती कैलाश पर्वत पर एक साथ विराजमान रहते हैं।"

विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के व्रत का शुभ मुहूर्त?

पंडित मनीष शर्मा के अनुसार, अश्विन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि इस वर्ष 10 सितंबर 2025, बुधवार को शुरू हो रही है।

  • चतुर्थी तिथि प्रारंभ: 10 सितंबर को दोपहर 3:37 बजे
  • चतुर्थी तिथि समाप्त: 11 सितंबर को दोपहर 12:45 बजे

धार्मिक नियमों के अनुसार संकष्टी चतुर्थी का व्रत उस दिन रखा जाता है जिस दिन चंद्रोदय (चंद्रमा दर्शन) के समय तक चतुर्थी तिथि हो।

इस आधार पर इस वर्ष व्रत 10 सितंबर को ही रखा जाएगा, क्योंकि उसी दिन रात्रि में चंद्रोदय है और चतुर्थी तिथि भी विद्यमान है।

इसे जरूर पढ़ें- संकष्टी चतुर्थी के दिन करें इन चमत्कारी मंत्रों का जाप, कार्यक्षेत्र में मिल सकती है सफलता

Vighnaraj Sankashti Chaturthi 2025 date

विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी पर चंद्रोदय का समय

चतुर्थी व्रत का पारण यानी उपवास तोड़ने का समय चंद्रमा के दर्शन के बाद होता है।

इस बार चंद्रोदय का समय रात 8:06 बजे है।

कैसे करें पूजा: 

  • चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित करें
  • सफेद मिठाई का भोग लगाएं।
  • मन से अपनी मनोकामनाएं प्रकट करें और श्री गणेश से आशीर्वाद लें।

विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी पर उपाय

अगर आप विशेष फल की कामना रखते हैं, तो कुछ आसान उपाय इस दिन ज़रूर करें:

  • सफेद गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं
  • गरीब बच्चों में मिठाई बांटें
  • गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं
  • अपने घर में गणेश स्तोत्र या संकटनाशन स्तोत्र का पाठ करें

इसे जरूर पढ़ें- संकष्टी चतुर्थी के दिन जरूर करें काले तिल के ये 3 उपाय, भाग्य का मिलेगा साथ

विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी इस वर्ष 10 सितंबर 2025 को मनाई जाएगी। इस दिन श्री गणेश, भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा विशेष रूप से लाभकारी मानी जाती है। ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार आप भी व्रत एंव पूजा कर सकती हैं। लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें, इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिदंगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी कब है सितंबर 2025 में?
अश्विन मास की विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी 10 सितंबर 2025 बुधवार को मनाई जाएगी।
विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी का महत्व क्या है?
यह दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है। मान्यता है कि इस दिन व्रत और पूजा करने से विघ्न दूर होते हैं और भगवान शिव-पार्वती का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;