sankashti chaturthi 2025 chant these mantras of lord ganesha for success

संकष्टी चतुर्थी के दिन करें इन चमत्कारी मंत्रों का जाप, कार्यक्षेत्र में मिल सकती है सफलता

हिंदू धर्म में संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से भक्तो के सभी विध्न दूर हो सकते हैं। अब ऐसे में इस दिन बप्पा की पूजा कर रहे हैं तो किन मंत्रों का जाप करने से लाभ हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-06-14, 03:13 IST

सनातन धर्म में संकष्टी चतुर्थी का विशेष महत्व है और इस दिन भगवान गणेश की पूजा व्यक्ति की सभी बाधाओं को दूर करने में मदद करता है। संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से व्यक्ति को मनोवांछित फलों की प्राप्ति हो सकती है और सभी परेशानियां दूर हो सकती है। अगर आप भगवान गणेश की पूजा कर रहे हैं तो बप्पा के मंत्रों का जाप करने का विधान है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से भगवान गणेश के चमत्कारी मंत्रों के बारे में जानते हैं।

सौभाग्य प्राप्ति के लिए संकष्टी चतुर्थी के दिन करें मंत्र जाप

lord-ganesh-main

सौभाग्य प्राप्ति के लिए संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा और मंत्र जाप का विशेष महत्व है। भगवान गणेश को 'विघ्नहर्ता' कहा जाता है, जिसका अर्थ है बाधाओं को दूर करने वाले। संकष्टी चतुर्थी पर उनके मंत्रों का जाप करने से जीवन में आने वाली हर तरह की बाधाएं और परेशानियां दूर होती हैं, जिससे सौभाग्य का मार्ग प्रशस्त होता है।

  • ऊं श्रीं गं सौभाग्य गणपतये। वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नमः
  • वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
  • ऊं गं गणपतये नमः

मनोवांछित फलों की प्राप्ति के लिए संकष्टी चतुर्थी के दिन करें मंत्र जाप

अगर आपकी कोई मनोकामना है तो संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा करने के दौरान अपनी इच्छा कान में बोलें और पूजा करने के दौरान बप्पा के मंत्र का जाप करें। इससे उत्तम परिणाम मिल सकता है।

  • प्रणम्य शिरसा देवं गौरीपुत्रं विनायकम्, भक्तावासं स्मरेन्नित्यं आयुःकामार्थ सिद्धये:
  • ऊं श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा:
  • ऊं श्रीं गं सौभाग्य गणपतये। वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नमः

इसे जरूर पढ़ें - जून की संकष्टी चतुर्थी के दिन इस विधि से करें गणेश पूजन, जानें सामग्री और मंत्र

बुधदोष से छुटकारा पाने के लिए संकष्टी चतुर्थी के दिन करें मंत्र जाप

Why-lord-Ganesha-called-ganpati-bappa (1)

बुधदोष से छुटकारा पाने के लिए संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है, क्योंकि बुध ग्रह के दोषों को शांत करने में भगवान गणेश की आराधना बहुत प्रभावी होती है। चूंकि संकष्टी चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित है, इसलिए इस दिन बुध दोष निवारण के उपाय करना अधिक लाभकारी हो सकता है।

  • वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
  • ऊं ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः

इसे जरूर पढ़ें - संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को दूर्वा इस विधि से चढ़ाएं, सभी काम होंगे सफल

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;