सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इस दौरान शिवलिंग का पूजन करने का विधान है। यह समय महादेव के पूजन और उन्हें प्रसन्न करने के लिए भी खास होता है। सावन में मुख्य रूप से सोमवार के दिन जल चढ़ाना बेहद लाभदायक माना जाता है।
मान्यता है कि जो भी भक्त सावन सोमवार का उपवास करता है, शिवलिंग का पूजन करता है, भगवान शिव का विधि-विधान से पूजन करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यदि आप सावन सोमवार को विधि-विधान के साथ रुद्राभिषेक करते हैं तो ये भी फलदायी हो सकता है।
शिव पूजन यदि आप अपनी राशि के अनुसार करेंगे और शिव जी को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय करेंगे तो आपके भविष्य के लिए समृद्धि के योग बन सकते हैं। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें कि आपको सावन के प्रत्येक सोमवार को अपनी राशि के अनुसार कौन से उपाय आजमाने चाहिए जिससे खुशहाली आए।
मेष राशि सावन सोमवार के ज्योतिष उपाय
यदि मेष राशि के लोग सावन के प्रत्येक सोमवार को व्रत करें और शिवलिंग का अभिषेक जल और कच्चे दूध से करेंगे तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहेगी। आप यदि सावन के सारे सोमवार व्रत नहीं रख पा रहे हैं तो पहला और आखिरी या फिर बीच के दो सोमवार का व्रत रख सकते हैं। यदि संभव है तो प्रत्येक सोमवार को शिवालय में जाकर शिव जी का अभिषेक जरूर करें।
इसे जरूर पढ़ें: Sawan Somvar 2024 Daan: सावन सोमवार के दिन इन चीजों के दान से मिलेगा अखंड सौभाग्य का वरदान
वृषभ राशि सावन सोमवार के ज्योतिष उपाय
वृषभ राशि के लोगों को सावन के प्रत्येक सोमवार को घर के मंदिर में घी का दीपक जलाना है और शिवलिंग का पूजन करना है। आप प्रत्येक सोमवार 108 बार ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें और शिव चालीसा का पाठ करें। इन उपायों से आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहेगी।
मिथुन राशि सावन सोमवार के ज्योतिष उपाय
मिथुन राशि के लोग यदि सावन के प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग की पूजामें बेलपत्र के साथ आंकड़े का फूल चढ़ाते हैं और भांग, धतूरा चढ़ाते हैं तो उनके जीवन में सदैव समृद्धि बनी रहती है। इस उपाय से आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी हो सकती है।
कर्क राशि सावन सोमवार के ज्योतिष उपाय
कर्क राशि के लोग यदि सावन के किसी भी सोमवार को घर या शिवालय में रुद्राभिषेक का आयोजन कर सकें तो ये उनके लिए बहुत शुभ हो सकता है। इस उपाय से उनके जीवन में सदैव समृद्धि बनी रहती है और उनकी आर्थिक स्थिति भी हमेशा अच्छी रहती है।
सिंह राशि सावन सोमवार के ज्योतिष उपाय
सिंह राशि के लोग यदि सावन सोमवार को जल के लोटे में काले तिल, दूध, दही, शहद और गंगाजल मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करेंगे तो उनके जीवन की सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं। आपको ध्यान रखना है कि शिवलिंग पर दूध कभी भी तांबे के पात्र से न चढ़ाएं।
कन्या राशि सावन सोमवार के ज्योतिष उपाय
कन्या राशि के लोग सावन के सोमवार के दिन शिव परिवार का पूजन करें और यदि आपके विवाह में अड़चनें आ रही हैं तो इस दिन शिव जी के साथ माता पार्वती का पूजन करें और उन्हें सिंदूर और लाल चुनरी चढ़ाएं। इस उपाय से आपकी जल्द शादी के योग बनेंगे। यदि आप विवाहित हैं तो ये उपाय आपके वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने में मदद करेंगे।
तुला राशि सावन सोमवार के ज्योतिष उपाय
तुला राशि के लोगों को सावन सोमवार के दिन घर में खुशहाली बनाए रखने के लिए शिव जी के महामृत्युंजय जाप करने की सलाह दी जाती है। इस मंत्र के जाप से आपके जीवन में आने वाली कई समस्याओं का निवारण हो सकता है और आपके साथ परिवार की सेहत भी अच्छी बनी रहती है।
वृश्चिक राशि सावन सोमवार के ज्योतिष उपाय
वृश्चिक राशि के जातक यदि सावन के सोमवार को घर के मुख्य द्वार पर चौमुखी दीपक जलाते हैं तो उनके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है। यदि आप यह उपाय प्रत्येक सोमवार न कर पाएं तो आखिरी सोमवार के दिन जरूर करें।
धनु राशि सावन सोमवार के ज्योतिष उपाय
धनु राशि के लोगों को सावन के किसी भी सोमवार को भगवान शिव की उपासना करने की सलाह दी जाती है। साथ ही, आप यदि शिवलिंग पर शमी की पत्तियां चढ़ाएं तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहेगी। आपको इस उपाय से धन संबंधित मामलों में भी सफलता मिलेगी और किसी बड़े कर्ज से मुक्ति मिल सकती है।
मकर राशि सावन सोमवार के ज्योतिष उपाय
मकर राशि के लोगों को सावन के किसी भी सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने की सलाह दी जाती है। यदि आप जल में अक्षत मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएंगे तो आपको इसका पूरा लाभ मिलेगा।
कुंभ राशि सावन सोमवार के ज्योतिष उपाय
कुंभ राशि के लोग यदि सावन सोमवार के दिन रुद्राक्ष की माला का 108 बार जाप करेंगे तो उनके जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। यही नहीं आप इस दिन यदि माता पार्वती का पूजन भगवान शिव के साथ करती हैं तो ये आपके लिए अच्छे संयोग बनाता है और जीवन में सफलता मिल सकती है। सोमवार के दिन माता पार्वती को श्रृंगार का सामान अर्पित करें इससे आपका वैवाहिक जीवन कुशल बना रहेगा।
मीन राशि सावन सोमवार के ज्योतिष उपाय
मीन राशि के जातकों को सावन में शिवलिंग की स्थापना करने की सलाह दी जाती है और यदि आप नियमित रूप से शिवलिंग का पूजन करेंगी तो आपको इसके लाभ मिल सकते हैं और आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है।
यदि आप सावन के सोमवार को अपनी राशि को ध्यान में रखते हुए कुछ विशेष उपाय आजमाएंगी तो आपके जीवन में समृद्धि के योग बने रहेंगे।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images:Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों