सावन का दूसरा सोमवार 29 जुलाई को पड़ रहा है। ज्योतिष गणना के अनुसार, सावन के दूसरे सोमवार पर तीन बहुत विशेष योगों का निर्माण एक साथ हो रहा है। अगर आप भी सावन के दूसरे सोमवार पर भगवान शिव का आशीर्वाद पाना चाहते हैं और साथ ही अपने जीवन के कष्टों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जान लीजिए कि सावन के दूसरे सोमवार पर कौन-कौन से शुभ योग बन रहे हैं, क्या है पूजा के लिए शुभ मुहूर्त और विधि वेम साथ ही जानें कुछ सरल उपाय।
सबसे पहले सावन के दूसरे सोमवार के दिन यानी कि 29 जुलाई को सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें। फिर इसके बाद भगवान शिव का ध्यान करें और व्रत का संकल्प लें। इसके बाद, शिवलिंग पर जल, दूध, पंचामृत, बेलपत्र, धतूरा, चंदन आदि चढ़ाएं। इसके बाद भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें। भगवान शिव को भोग लगाएं। उनकी आरती अगएं और अंत में प्रसाद को परिवार में वितरित करें।
यह भी पढ़ें: Sawan Somvar 2024: सावन के पांचों सोमवार पर शिवलिंग के आगे जलाएं ये दीया, महादेव हो जाएंगे प्रसन्न
सावन के दूसरे सोमवार पर यानी कि 29 जुलाई को कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है। सावन का दूसरे सोमवार का आरंभ सुबह ब्रह्म मुहूर्त हो रहा है और इसका समापन शाम 5 बजकर 55 मिनट पर होगा। जहां एक ओर सावन के दूसरे सोमवार पर भरणी और कृत्तिका नक्षत्र पड़ रहे है तो वहीं, इस दिन गण्ड और वृद्धि योग भी बन रहे हैं। ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 17 मिनट से 4 बजकर 59 रहेगा।
वहीं, अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे से लेकर 12 बजकर 55 मिनट तक होगा। इसके अलावा, अमृत काल का समय सुबह 6 बजकर 17 मिनट से शुरू होगा और सुबह 7 बजकर 50 मिने तक रहेगा। साथ ही, सावन के दूसरे प्रदोष व्रत के दिन राहुकाल का समय सुबह 7 बजकर 23 मिनट से सुबह 9 बजकर 4 मिनट तक रहने वाला है। कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए राहुकाल में पूजा शुभ रहेगी।
यह भी पढ़ें: Sawan 2024: सावन माह में जरूर लगाएं ये पेड़, सुख-समृद्धि और सौभाग्य में होगी वृद्धि
सावन के दूसरे सोमवार के दिन एक पान का पत्ता लें और उसपर लाल चंदन से ॐ लिखें। फिर एक बेलपत्र का पत्ता लें और उस पर श्री राम लिखें। इसके बाद, दोनों पत्तों को लाल कपड़े में लपेटकर घर की तिजोरी में रख दें। इस उपाय को करने से घर की आर्थिक स्थिति में तेजो से सुधार होगा। घर की दरिद्रता दूर होगी। कर्ज, अधिक खर्च, धन हानि आदि सभी समस्याएं इस उपाय से दूर हो जाएंगी।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर सावन के दूसरे सोमवार पर किस विधि से करें पूजा, सावन के दूसरे सोमवार पर कौन से शुभ योग बन रहे हैं और दूसरे सोमवार पर क्या-क्या उपाय किये जा सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।