Sawan Somwar fast,

सावन के पहले सोमवार पर करें शिवलिंग से जुड़ा यह 1 उपाय, चमक सकती है किस्मत

सावन के महीने में यदि आप भी अपनी किस्मत चमकाना चाहती हैं, तो सोमवार के दिन शिवलिंग से जुड़ा यह एक उपाय जरूर करें। इससे आपकी किस्मत के दरवाजे खुल सकते हैं। जिससे आपको जीवन में आ रही परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा।
Editorial
Updated:- 2025-07-04, 19:18 IST

सनातन धर्म में सावन का महीना बेहद पावन होता है। इस साल यह पवित्र महीना 11 जुलाई, 2025 से शुरू होने जा रहा है। यह पूरा महीना शिव भक्तों के लिए बहुत महत्व रखता है। इस दौरान हर मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है। सावन के महीने में चार सोमवार पड़ते हैं। ऐसे में हर सोमवार को भक्त व्रत रखते हैं और सच्चे मन से शिवजी की पूजापाठ भी करते हैं। मान्यता अनुसार सावन के महीने में भोलेनाथ की विशेष कृपा बरसती है। जिसके चलते जो भी शिव शंकर की मन से उपासना करता है उसे मनचाहा फल भी मिलता है।

शिवजी को कई नामों से पुकारा जाता है। जिनमें से एक भोले भंडारी भी है यानि भगवान शिव बहुत भोले होते हैं। शिवजी अपने भक्तों की जरा-सी और सच्चे मन से की गई पूजा से ही प्रसन्न हो जाते हैं। वहीं भगवान शिव जी को दूध, गंगाजल आदि से जलाभिषेक करने के साथ उनको फल, फूल, धतूरा और बेलपत्र आदि चढ़ाने का विधान है। करुणामय शिवजी अपने गरीब से लेकर अमीर सभी भक्तों की पुकार सुनते हैं। अगर किसी ने उनको सच्चे मन से मान लिया और उनकी पूरे श्रद्धा भाव से पूजा की तो उसकी किस्मत के ताले खुल सकते हैं। ऐसे में लोग सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार को शिवजी की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं।

अगर आपके जीवन में भी किसी तरह की कोई समस्या है तो इस साल आप सावन के महीने में पड़ने वाले पहले सोमवार को शिवलिंग से जुड़ा एक उपाय कर सकती हैं। इस साल सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ रहा है। शिवलिंग से जुड़ा यह खास उपाय आपकी किस्मत चमका सकता है। इस उपाय के बारे में हमें ज्योतिषाचार्य पवन दुबे ने बताया है। जिसको हर कोई कर सकता है और अपनी किस्मत और जीवन में चल रही कठिनाइयों से छुटकारा पा सकता है। अगर आपको भी अपने जीवन में परिवर्तन चाहिए तो इस आर्टिकल में पंडित जी द्वारा बताया जा रहा यह उपाय सावन के पहले सोमवार पर करके देख सकती हैं।

सावन के पहले सोमवार पर करें यह 1 उपाय

भगवान भोलेनाथ के भक्त सावन के सोमवार वाले दिन व्रत रखने के साथ सुबह स्नान आदि करके शिवजी की पूजापाठ करने जाते हैं। ऐसे में यदि आपको जीवन में किसी भी तरह की समस्या, रुका हुआ काम, आर्थिक समस्या आदि है तो आप उसके लिए आप सावन के पहले सोमवार पर शिवलिंग से जुड़ा यह एक उपाय जरूर करें। इसके लिए आपको एक स्टील के लोटे में जल भरकर उसमें कच्चा दूध लेना है अब आप इसे जल में 5 बेलपत्र पर चंदन लगाकर डाल दें। इसे बाद 5 लौंग और थोड़े चावल के दाने भी डालें।

Sawan Somwar fast

इसके बाद आपको 5 सफेद फूल भी इस जल में डालने हैं। अब आप मंदिर में जाकर इस जल को भगवान शिव को अर्पित करने से पहले एक बेलपत्र पर चंदन लगाकर शिवलिंग पर अपनी मनोकामना मांगकर अर्पित करें। उसके बाद लोटे वाला जल धार से चढ़ाते हुए 108 बार शिवजी के मंत्र ॐ नमः शिवाय का जाप करें। ऐसा करने से आपके जीवन की सभी दिक्कतें दूर होंगी और भोलेनाथ आपकी सभी मनोकामना पूर्ण करेंगे।

साल 2025 में सावन के कितने सोमवार पड़ रहे हैं? 

इस साल 2025 में सावन के पांच सोमवार पड़ रहे हैं। सावन के सोमवार पर व्रत और पूजापाठ के अलावा रुद्राभिषेक करना भी शुभ होता है। इसके अलावा अन्य तिथियों पर भी आप रुद्राभिषेक कर सकती हैं।

Shivlinga-puja

सोमवार के अलावा कुछ लोग सावन के महीने में हर दिन शिवजी की अर्चना करते हैं। इससे शिवजी की आपके जीवन में विशेष कृपा बनी रहती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock/herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
सावन के पहले सोमवार पर क्या उपाय करने से किस्मत चमक सकती है?
सावन के पहले सोमवार पर स्टील के लोटे के जल, कच्चा दूध, 5 लौंग, 5 बेलपत्र, चावल, सफेद फूल और गंगाजल डालकर चढ़ाएं। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;