sagittarius and cancer compatibility

Zodiac Compatibility: टैरो कार्ड के अनुसार कैसा होता है धनु और कर्क राशि के लोगों का आपसी रिश्ता

अगर आपकी राशि धनु है तो कर्क  राशि के साथ अपनी अनुकूलता के बारे में यहां विस्तार से जरूर जान लें। आज हम आपको धनु और कर्क राशि वालों के बीच के तालमेल और उनके आपसी संबंधों के बारे में टैरो कार्ड की मदद से बताने जा रहे हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-04-24, 14:54 IST

सभी राशि के लोग दूसरी राशि के साथ किसी न किसी तरह का रिश्ता साझा करते हैं। कई बार लोगों में अनुकूलता होती है तो कभी वो एक दूसरे के विपरीत स्वभाव के होते हैं। ऐसा माना जाता है कि राशियों के बीच की अनुकूलता उनके राशि के स्वामी ग्रह पर निर्भर करती है।

पिछले कुछ दिनों से हम हर एक राशि की अनुकूलता दूसरी राशि के साथ कैसी होती है इस बात की जानकारी दे रहे हैं, जिससे आप अपनी राशि की दूसरी राशि के साथ कॉम्पैटेबिलिटी जान सकें। ऐसे में टैरो एक्सपर्ट जीविका शर्मा से जानते हैं धनु और कर्क राशि के आपसी रिश्तों के बारे में।

धनु राशि के लोगों का स्वभाव (Personality of Libra Zodiac) 

sagittarius zodiac sign

धनु राशि के लोग बाहर घूमने वाले, अधीर, स्वतंत्र, पलायनवादी, मिलनसार, वफादार और आत्म-केंद्रित होते हैं। वे कुछ मामलों में पलायनवादी हैं जहां उनकी इच्छाएं पूरी नहीं हो रही हैं। वे उन लोगों की परवाह करते हैं जो उनकी परवाह करते हैं और किसी को तब तक खुश नहीं करते जब तक उनका कोई स्वार्थ न हो। कुछ धनु राशि के लोग मूर्ख दिख सकते हैं लेकिन वास्तव में, वे अपने वास्तविक स्वरूप को छिपाने का मुखौटा नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: Zodiac Compatibility: टैरो कार्ड के अनुसार कैसा होता है वृश्चिक और मेष राशि का रिश्ता, एक्सपर्ट जीविका शर्मा से जानें

मित्र के रूप में धनु और धनु की अनुकूलता (Sagittarius and Cancer Compatibility as Friends)

Sagittarius and Cancer Compatibility as Friends

मित्र के रूप में धनु और कर्क राशि में 60% अनुकूलता है। वे एक दूसरे को स्थान और दूरी देते हैं। जरूरत पड़ने पर वे दोनों एक-दूसरे के लिए मौजूद रहते हैं। वे एक-दूसरे से नियमित रूप से मिलना पसंद नहीं करते हैं लेकिन जब वे मिलते हैं तो वे दोनों एक-दूसरे से खूब बातें करते हैं और अपने जीवन के अनुभवों को विस्तार से साझा करते हैं। वे एक-दूसरे को धोखा नहीं दे सकते।

पार्टनर के रूप में धनु और कर्क की अनुकूलता (Sagittarius and Cancer Compatibility as Partner)

Sagittarius and Cancer Compatibility as Partner

धनु और कर्क राशि 70% है लेकिन उनके बीच का रिश्ता थोड़ा पेचीदा हो जाता है। धनु राशि वालों को अपने साथी के साथ मज़ाक करना और चिढ़ाना पसंद होता है जिससे कर्क राशि वालों को परेशानी हो सकती है। धनु राशि वाले बहुत अधिक मिलनसार होते हैं, जिसे कर्क राशि वाले सहज नहीं पाते। वे दोनों एक-दूसरे को समझेंगे और प्रयास करेंगे और उनका रिश्ता लंबे समय तक चलेगा।

यह भी पढ़ें: Zodiac Compatibility: टैरो कार्ड्स के अनुसार कैसा होता है वृश्चिक और मकर राशि का रिश्ता

माता-पिता और बच्चे के रूप में धनु और कर्क की अनुकूलता (Sagittarius and Cancer Compatibility as Parents)

Sagittarius and Cancer Compatibility as Parents

माता-पिता और बच्चे के रिश्ते में धनु और कर्क राशि में 30% अनुकूलता है। वे एक-दूसरे के दृष्टिकोण और जीवन शैली को न समझकर एक-दूसरे के साथ तालमेल बिठाने में भिन्न हो सकते हैं।

बॉस और एम्प्लॉई के रूप में धनु और कर्क की अनुकूलता (Sagittarius and Cancer Compatibility as Employee-Boss)

Sagittarius and Cancer Compatibility as Employee Boss

धनु और कर्क राशि वालों को एक-दूसरे के साथ काम करने में कठिनाई हो सकती है। पेशेवर सेटअप में वे केवल 30% ही संगत हैं। धनुराशि काम में तेज होती है जबकि कैंसर ज्यादातर मामलों में काम में देरी करता है और आलस्य दिखाता है।

 

अगर आपकी राशि धनु है तो आप कर्क राशि के साथ अपनी अनुकूलता जरूर जान गए होंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें। 

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;