Aries Health Horoscope 2024: स्वास्थ्य के लिहाज से नया साल है उतार-चढ़ाव भरा, ज्योतिष से जानें

मेष राशि के जातकों के लिए यह साल स्वास्थ्य के मामले में कैसा रहने वाला है, इसके लिए इस आर्टिकल को विस्तार से पढ़ें। 

Health Horoscope Significance by expert

(Aries health horoscope 2024 prediction by astrologer) हर व्यक्ति को अपने आने वाले कल के लिए बहुत उत्सुकता होती है, कि आने वाला साल कैसा रहने वाला है। व्यक्ति के मन में भविष्य को लेकर कई तरह के सवाल होते हैं। ऐसा माना जाता है कि ग्रहों की चाल में बदलाव होने के कारण व्यक्ति के जीवन में इसका खास असर पड़ता है, इसलिए हर माह और हर साल इन सितारों की चाल से व्यक्ति को शुभ और अशुभ फलों की प्राप्ति होती है।

अब ऐसे में इस साल स्वास्थ्य के लिहाज से मेष राशि वालों के लिए यह साल कैसा रहने वाला है।

इसके बारे में इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

मेष राशि स्वास्थ्य राशिफल (Aries Health Horoscope 2024)

shutterstock

मेष राशि (मेष राशि स्वभाव) के जातकों के लिए साल 2024 स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मिले-जुले फल लेकर आया है। इस साल आपको अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखने की आवश्यकता है। साल की दूसरी तिमाही से कोई लंबे समय से चलती आ रही बीमारी से छुटकारा भी मिल सकता है। आपके स्वास्थ्य के लिए यह साल शुभ साबित होगा।

मेष राशि के जातकों के लिए नया साल उतार-चढ़ाव भरा भी साबित हो सकता है। इस राशि वालों को मानसिक, शारीरिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है। आपको अपनी दिनचर्या को सुधारने की आवश्यकता है। समय पर खाना खाएं और नियमित रूप से व्यायाम करें। आप जितना बाहर की चीजें खाने से बचेंगे। उतना ही आपके लिए अच्छा होगा।

इसे जरूर पढ़ें - Aries Career Horoscope 2024: करियर के लिहाज से कैसा रहने वाला है नया साल, ज्योतिष से जानें

नए साल में सेहत का रखें खास ध्यान (Special care of health)

Health Care VS Healthcare Whats the difference

नए साल की शुरुआत में मेष राशि के जातकों को बीमारियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। साल 2024 में आपकी हेल्थ गड़बड़ हो सकती है। पुरानी बीमारी फिर से दस्तक दे सकती है। अप्रैल के बाद राहु और केतु के गोचर से हानि भी हो सकता है। इसलिए बीमारियों से सावधान रहने की आवश्यकता है।

नए साल की आखिरी तिमाही में यानी कि अक्टूबर और नवंबर में स्वास्थ्य फिर करवट ले सकता है। इस राशि के जातकों को नेत्रों से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दांतों में दर्द भी बढ़ सकता है। इसके बाद दिसंबर का महीना आपके स्वास्थ्य में शुभ परिणाम लेकर आया है। आपको पुरानी बीमारियों से मुक्ति मिल सकती है। जिससे आपके जीवन सुखमय तरीके से व्यतीत कर पाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें - Aries 2024 Horoscope: सितारों ने बदली अपनी चाल, जानें कैसा रहेगा मेष राशि के लिए नया साल

अच्छे स्वास्थ्य के लिए करें ये ज्योतिष उपाय (Aries Zodiac remedies for good health)

hanuman ji puja

  • अगर आप बीमारी से ग्रस्त हैं, तो हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • हर मंगलवार और शनिवार के दिन सुंदरकांड का पाठ जरूर करें।
  • कोशिश करें कि मंगलवार को हनुमान जी (हनुमान जी मंत्र) का व्रत जरूर रखें। इससे लाभ हो सकता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP