Aries Horoscope Today, 18 September 2025: आज चंद्रमा कर्क राशि में अश्लेषा नक्षत्र में है। द्वादशी तिथि और शिव योग का मेल आपके दिन को गहराई देने वाला बना सकता है। कुछ बातें जो अब तक छुपी थीं, आज सामने आ सकती हैं। भावनाओं का बहाव तेज रहेगा लेकिन इसका असर आपके फैसलों पर न पड़े, इसका ध्यान रखना होगा। अगर मन में कोई सवाल चल रहा है, तो आज जवाब भी मिल सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मेष राशि का आज का राशिफल?
मेष राशि की महिलाएं आज रिश्तों में थोड़ा रुककर चलें। किसी नजदीकी रिश्तेदार की कही बात दिल पर लग सकती है और उसका असर आपके व्यवहार पर भी दिख सकता है। शादीशुदा महिलाएं अपने पार्टनर से बच्चों को लेकर किसी जरूरी बात पर टकरा सकती हैं। अविवाहित महिलाओं को किसी पुराने जानने वाले से अनचाही सलाह मिल सकती है, जिससे मन खट्टा हो सकता है। आज रिश्तों में तटस्थ रहना ही बेहतर रहेगा, खासकर तब जब कोई आपकी राय पूछे बिना ही अपनी राय दे जाए।
इसे जरूर पढ़ें- मेष राशि वालों का ऐसा होता है व्यक्तित्व
मेष राशि की महिलाएं आज कामकाज में कुछ अलग करने की कोशिश करेंगी। लंबे समय से रुका कोई काम आज अचानक बढ़ेगा लेकिन टीम से सहयोग की उम्मीद कम दिखेगी। खुद की प्लानिंग पर भरोसा रखें और किसी सहयोगी के भरोसे कोई बड़ा काम न छोड़ें। जिन महिलाओं का काम मार्केटिंग, प्रबंधन या क्लाइंट हैंडलिंग से जुड़ा है, उनके लिए दोपहर के बाद का वक्त चुनौती लेकर आ सकता है। खुद को साबित करने का समय है, लेकिन दूसरों से उम्मीद करने का नहीं।
मेष राशि की महिलाएं आज पैसों को लेकर थोड़ी चिंता में रह सकती हैं। किसी पुरानी स्कीम से जुड़ा पैसा फंस सकता है या बैंक से जुड़ा कोई पेमेंट पेंडिंग रह सकता है। अगर आपने घर के लिए कोई बड़ा खर्च सोच रखा था तो उसमें कटौती करनी पड़ सकती है। बिज़नेस में जुड़े फैसलों को कल तक टालना सही रहेगा क्योंकि आज फाइनेंशियल डिसीजन जल्दबाज़ी में लेने से नुकसान हो सकता है। खर्च की लिस्ट को टटोलिए, कुछ चीज़ें आज टाली जा सकती हैं।
मेष राशि की महिलाएं आज सीने और फेफड़ों से जुड़ी तकलीफ महसूस कर सकती हैं, खासकर अगर पहले से एलर्जी या साइनस की समस्या है तो। बहुत ठंडा पानी या फ्रिज का खाना आज परेशानी दे सकता है। दिन में एक बार भाप लेना और तुलसी-शहद वाली काढ़ा पीना राहत देगा। आज की सबसे अहम सलाह ये है कि गर्दन झुकाकर देर तक मोबाइल या किताब देखने से आंखों में भारीपन हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- मेष दैनिक राशिफल विस्तार से पढ़ें
आज मेष राशि की महिलाएं शिव मंदिर में जल चढ़ाएं और चावल दान करें। इससे पारिवारिक बहस से राहत मिलेगी और मन थोड़ा शांत रहेगा। आज का लकी रंग नीला है और लकी नंबर है 3।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
.................
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।