Kumbh Dainik Rashifal, 20 September 2025: आज चंद्रमा सिंह राशि में है और पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र से गुज़र रहा है। चतुर्दशी तिथि और साध्य योग का मेल आपको बोलने और सोचने दोनों में थोड़ा सावधान रहने का इशारा दे रहा है। आज आपके मन में कई चीज़ें एक साथ चल सकती हैं, लेकिन हर बात हर किसी को बता देना ठीक नहीं रहेगा। कोई बात जो आप मन में छिपाकर चल रही थीं, वह सामने आ सकती है और उस वजह से कोई पुराना विवाद भी सिर उठा सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुम्भ राशि का आज का राशिफल?
कुंभ राशि की महिलाएं अगर किसी रिश्ते को लेकर उलझन में थीं, तो आज का दिन जवाब देने वाला साबित हो सकता है। जो महिलाएं अपने पार्टनर से किसी चीज़ को लेकर बात करना चाह रही थीं, उनके लिए आज सही वक्त है, बस लहजा नरम रखें। जिनका रिश्ता अभी नया है, उन्हें सामने वाले के व्यवहार में आज कुछ अलग नज़र आ सकता है। परिवार में कोई सदस्य आपकी मदद चाहता है लेकिन कह नहीं पा रहा, आप थोड़ा ध्यान दें तो खुद समझ जाएंगी।
आज ऑफिस या काम से जुड़ा कोई पुराना काम अचानक जरूरी हो सकता है जिससे दिन की प्लानिंग बिगड़ सकती है। कुंभ राशि की महिलाएं आज अगर नया प्रोजेक्ट शुरू करना चाह रही हैं तो उससे जुड़ी बातें साफ-साफ करना जरूरी है। कोई सहकर्मी आपकी मेहनत को अपना बताने की कोशिश कर सकता है, इसलिए अपनी बात रिकॉर्ड में लाना न भूलें। जो महिलाएं स्टूडेंट हैं, उनके लिए आज किसी पेपर या रिजल्ट से जुड़ी खबर आ सकती है जो पहले डराएगी लेकिन बाद में राहत देगी।
कुंभ राशि की महिलाओं को आज उंगलियों की नसों में खिंचाव महसूस हो सकता है, खासकर उन महिलाओं को जो कीबोर्ड का लगातार इस्तेमाल करती हैं। सुबह उठते ही अंगुलियों में अकड़न महसूस हो सकती है, जो धीरे-धीरे बढ़े तो नजरअंदाज़ न करें। यह नसों पर दबाव या कैल्शियम की कमी से जुड़ा हो सकता है। अगर किसी अंगुली में सुन्नपन ज्यादा हो रहा है तो थोड़ी देर गुनगुने पानी में हाथ डुबोना आराम देगा।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
पैसों के मामले में कुंभ राशि की महिलाओं को आज सतर्क रहना होगा। कोई ऐसा ऑफर मिल सकता है जो सुनने में अच्छा लगे लेकिन अंदर से रिस्क भरा हो। अगर आप ऑनलाइन कुछ खरीद रही हैं तो पहले उस साइट की जांच जरूर करें, फर्जीवाड़े का खतरा है। जो महिलाएं घर की फाइनेंशियल प्लानिंग खुद करती हैं, उन्हें आज किसी और का खर्च झेलना पड़ सकता है। कोई छोटा जुर्माना या एक्स्ट्रा बिल परेशान कर सकता है।
आज लाल रंग का कपड़ा पहनें या रुमाल साथ रखें। घर से निकलते वक्त गुड़ खाकर निकलना दिन को बेहतर बनाएगा। लकी नंबर है 5, किसी जरूरी काम की शुरुआत इसी नंबर से जुड़े समय पर करें। काम में सफलता और मन में सुकून दोनों मिलेगा।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि का दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक टैरो राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।