
Kumbh Dainik Rashifal, 01 November 2025: आज का दिन धार्मिक दृष्टि से पवित्र है क्योंकि देवउठनी एकादशी पर एक बार फिर समाज में मांगलिक कार्यों का सिलसिला शुरू होता है। चंद्रमा का कुंभ से मीन में गोचर व्यक्तिगत प्राथमिकताओं को लेकर असमंजस बढ़ाएगा। वहीं मंगल के अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश वरिष्ठों या परिजनों से टकराव की संभावना खड़ी कर सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का आज का राशिफल?
कुंभ राशि की महिलाएं आज खुद को किसी रिश्ते में उपेक्षित महसूस कर सकती हैं। पति या परिवार से अपेक्षित संवाद न मिल पाने की स्थिति मन में खिन्नता का कारण बनेगी। बिना कहे किसी बात पर प्रतिक्रिया की उम्मीद रखने से आज निराशा मिलेगी। अविवाहित महिलाओं को किसी नजदीकी रिश्तेदार द्वारा किये गए व्यंग्य या बार-बार विवाह का ज़िक्र आज खल सकता है। किसी प्रस्ताव या संकेत को लेकर जो उम्मीद थी वह आज पूरी नहीं होगी। इस समय दूरी बनाकर परिस्थितियों को समझना अधिक फायदेमंद रहेगा।
उपाय: गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं और चुपचाप “ॐ ह्रौं नमः” का जप करें।
कुंभ राशि की महिलाएं आज कार्यस्थल पर अपनी प्राथमिकताओं को लेकर खुद उलझन में पड़ सकती हैं। चंद्रमा के गोचर का असर यह तय करने में कठिनाई पैदा करेगा कि किस काम को पहले निपटाएं। जो महिलाएं नई नौकरी के लिए प्रयासरत हैं उन्हें किसी पुराने कनेक्शन से कॉल आ सकता है, लेकिन प्रक्रिया अधूरी रह सकती है। कार्यरत महिलाएं टीम के भीतर भरोसे की कमी महसूस करेंगी। किसी निर्णय में नाम शामिल न होने से असंतोष बढ़ेगा। व्यापारिक महिलाओं को आज डिलीवरी, स्टाफ या सप्लायर से जुड़ी बाधा झेलनी पड़ सकती है।
उपाय: सफेद वस्त्र में कपूर और चंदन बांधकर उसे कार्य स्थान के पास रखें।

कुंभ राशि की महिलाओं को आज धन से जुड़े किसी पुराने निर्णय का परिणाम सामने आ सकता है। बीमा या किसी किश्त की तारीख छूटने की संभावना बन रही है, जिससे मानसिक दबाव बढ़ सकता है। किसी रिश्तेदार द्वारा उधार मांगे जाने की स्थिति असहज करेगी। निवेश से जुड़े निर्णयों को लेकर घर के भीतर असहमति हो सकती है। ऑनलाइन पेमेंट में कोई तकनीकी गड़बड़ी हो सकती है, इसलिए हर ट्रांज़ैक्शन को दोबारा जांचें। आज नकद सुरक्षित रखें और नये खर्च की योजना टालना अधिक सुरक्षित रहेगा।
उपाय: तांबे के पात्र में थोड़ा सा चावल और शक्कर रखकर उसे तिजोरी में रखें।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
कुंभ राशि की महिलाओं को आज टखनों और नसों से जुड़ी परेशानी महसूस हो सकती है। सुबह उठते ही पैरों में झनझनाहट या हल्की सूजन परेशान कर सकती है। आज पसीना निकलने वाले व्यायाम को टालें और केवल टखनों को उठाने, मोड़ने, घुमाने वाली क्रियाएं करें। खाने में कम नमक लें और दिन में दो बार गुनगुने पानी से स्नान फायदेमंद रहेगा।
उपाय: सरसों के तेल में कपूर मिलाकर पैरों के टखनों पर मालिश करें और दिन में एक बार उबले चने खाएं।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि का दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक टैरो राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।