'दिल है कि मानता नहीं,
दिल तो पागल है दिल दीवाना है और
दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए।'
दिल पर न जाने कितने गाने आपने सुने होंगे और शायद सुनना पसंद भी करते होंगे, लेकिन किसी को देखकर धड़कने वाले इस दिल की आपने अच्छे से केयर की है? शायद नहीं, जब दिल का ख्याल नहीं रखा जाएगा तो ब्लड में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगेगा और बढ़ते कोलेस्ट्रॉल का मतलब है हार्ट डिजीज, और हार्ट डिजीज होने का मतलब है जीवन को खतरा।
कोलेस्ट्रॉल का होना जरूरी है लेकिन नॉर्मल से ज्यादा नहीं। बॉडी में कोलेस्ट्रॉल सेल्स, हार्मोन, बाइल जूस बनाने में हेन्प करता है जो फैट के डाइजेशन में हेल्प करता है। लेकिन ब्लड में इसके बढ़ने से हार्ट डिजीज हो सकता है। लेकिन परेशान न हों क्योंकि कुछ टिप्स से आप इसे कंट्रोल कर सकती है।
हाई कोलेस्ट्रॉल से हैं परेशान तो बिना दवाई के इन टिप्स से करें कंट्रोल
क्या धड़कने वाले इस दिल की आपने अच्छे से केयर की है। शायद नहीं, जब दिल की सेहत का ख्याल नहीं रखा जाएगा तो ब्लड में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगेगा।