अक्सर हम किचन में काम करते हुए जल्दबाजी में किसी गरम चीज़ से जैसे गरम चाय या गरम पानी से अपना हाथ जला बैठते हैं। इतना ही नहीं हमारी छोटी सी लापरवाही हमारे लिए नुकसानदेह साबित हो जाती है और जलने वाली त्वचा पर पानी से भरे फफोले पद जाते हैं जो बाद में फूटकर कई ठन्डे अन्य समस्याओं को जन्म देते हैं।
ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर बहुत जल्द ही जली हुई त्वचा की जलन कम को कर सकती हैं और त्वचा को पानी वाले फफोलों से भी बचा सकती हैं। आइए जानें कुछ घरेलू नुस्खे जो मैंने स्वयं आजमाए हैं और मुझे इनसे काफी आराम मिला है।