Women's Day 2025: हर बेटी को अपनी मां से जरूर कहनी चाहिए ये 7 बातें


Jyoti Shah
06-03-2025, 18:00 IST
gbsfwqac.top

    मां और बेटी के बीच का रिश्ता बहुत खास होता है। एक मां अपने बच्चों की हर छोटी से छोटी खुशी का ख्याल रखती है। ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है कि हम अपनी मां को स्पेशल फील कराएं। वहीं, अब 08 मार्च को महिला दिवस मनाया जाएगा। इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे कि एक बेटी को अपनी मां से कौन-सी 7 बातें जरूर कहनी चाहिए।

आप बहुत हिम्मत वाली हैं

    हम अक्सर अपनी मां को पूरे दिन घर की सारी जिम्मेदारियां उठाते हुए देखते हैं। वह हर मुश्किल से हमको बचाकर रखती हैं। ऐसे में अपनी मां से यह बात जरूर कहनी चाहिए कि आप बहुत हिम्मत वाली हैं।

आपसे सिखते हैं बहुत चीजें

    घर में हमारी मां हमें कई चीजें सिखाती हैं। वहीं, हम भी उन्हें देखकर कई अच्छी आदतें सीखते हैं और उनकी तरह मेहनती बनना चाहते हैं। ऐसे में अपनी मां को अच्छा फील कराने के लिए उन्हें ये बात जरूर कहनी चाहिए कि में बहुत सी अच्छी आदतें आपसे सीखती हूं।

आप मेरे लिए सब कुछ हो

    जिस तरह हमें कई बार किसी के साथ और हिम्मत की जरूरत पड़ती है, उसी तरह हमारी मां को भी उनके मुश्किल घड़ी में हमारी जरूरत होती है। ऐसे में उन्हें यह जरूर बताना चाहिए कि 'आप ही हमारे लिए सब कुछ हो'। यह बात सुनकर उन्हें बहुत अच्छा लगेगा।

खुद को बताएं लकी

    अपनी मां को अच्छा फील कराने के लिए आप उन्हें अपने दिल की बात खुलकर बता सकती हैं। उन्हें खास मौके पर बताएं की आप उनकी बेटी होकर खुद को कितना लकी महसूस करती हैं।

जरूर बोलें 'आई लव यू'

    बच्चे बड़े होने के साथ-साथ पेरेंट्स को अपना प्यार दिखाना कम कर देते हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इसकी जगह अपनी मां को अपना प्यार जरूर दिखाना चाहिए।

मैं आपके साथ हमेशा रहूंगी

    जिस तरह हमें हमारी मां के साथ की जरूरत होती है, उसी तरह कई बार उन्हें भी हमारी जरूरत होती है। ऐसे में उन्हें यह बात जरूर कहनी चाहिए कि 'मैं आपके साथ हमेशा रहूंगी।'

सेहत का रखें ख्याल

    हमारी मां अपनी सेहत की फिक्र किए बिना पूरे दिन घर के काम में लगी रहती हैं। ऐसे में उनसे यह बात जरूर कहें कि 'आप अपनी सेहत का भी ख्याल रखें'। साथ ही, उनका समय-समय पर हेल्थ चेकअप कराते रहें।

    एक बेटी को अपनी मां से ये बातें जरूर कहनी चाहिए। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।

Image Credit : canva.com