महिलाओं की जिंदगी पर बनी ये शानदार फिल्में आप भी देखें
Smriti Kiran
05-03-2025, 15:38 IST
gbsfwqac.top
भारतीय समाज में आज भी महिलाओं की स्थिति कुछ खास ठीक नहीं है, जिस पर सिर्फ बातें तो होती है, लेकिन लड़ना हर महिला को खुद पड़ता है। बॉलीवुड में ऐसी फिल्में भी समय-समय पर बनती रहती हैं, जो समाज के इस सोच को दर्शाता है। आइए आज हम जानेंगे कुछ ऐसी मूवी के बारे में, जो महिलाओं के जीवन और संघर्ष पर आधारित है-
लापता लेडीज
लापता लेडीज फिल्म में महिलाओं की शिक्षा और बाल विवाह को दिखाया गया है। घूंघट की प्रथा को बहुत ही सही तरीके से फिल्माया गया है। यह फिल्म ऑस्कर अवार्ड के लिए भी चुनी गई है।
मिसेज
मिसेज फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है, जिसमें महिलाओं पर शादी के बाद हो रहे शोषण को दिखाया गया है। भारतीय समाज में एक पढ़ी लिखी घरेलू महिला का जीवन कैसा होता है, उसे इस फिल्म ने बहुत अच्छी तरह से पेश किया है।
दो पत्ती
दो पत्ती फिल्म में महिलाओं पर होने वाले घरेलू हिंसा को दिखाया गया है। पति के अफेयर और पत्नी के साथ मारपीट, शोषण और फिर उससे संघर्ष करती हुई महिला का जीवन बखूबी दर्शाया गया है।
मैरी कॉम
यह मैरी कॉम (मुक्केबाज) के जीवन पर आधारित एक बायोपिक फिल्म है, जिसमें समाज की चुनौतियों, पूर्वाग्रह, उम्र की बाधाएं आदि तोड़कर संघर्ष करके सफलता हासिल करने वाली शक्तिशाली महिला का वर्णन है।
थप्पड़
थप्पड़ फिल्म एक पति को पत्नी पर पूरी भीड़ के सामने हाथ उठाते हुए दिखाया गया है। फिर उस पत्नी का अपने आत्मसम्मान के लिए समाज की पुरानी सोच को तोड़कर खुद के लिए लड़ना बखूबी दर्शाया गया है।
अन्य फिल्में-
इनके अलावा आप फिल्म मर्दानी, कहानी, गंगूबाई, पिंक, क्वीन, लिपस्टिक अंडर माय बुर्का, इंग्लिश-विंग्लिश आदि देख सकते हैं। इन फिल्मों में महिलाओं के संघर्ष को बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया है।
पुरानी फिल्में-
पुरानी फिल्मों में देखा जाए, तो फिल्म बैंडिट क्वीन, मिर्च मसाला, लज्जा, अस्तित्व, चांदनी बार. अर्थ, मृत्यूदंड आदि महिलाओं की जिंदगी पर आधारित बेहतरीन मूवी है। इन फिल्मों में महिलाओं के संघर्ष को दिखाया गया है। इन्हें आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।
आप भी महिलाओं के जीवन पर आधारित इन फिल्मों को एक बार जरूर देखें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com