इन देशों में क्यों देते हैं Gay और Lesbian को मौत की सजा?


Megha Jain
06-06-2023, 11:28 IST
gbsfwqac.top

    जून का महीना प्राइड मंथ कहलाता है। ये महीना LGBT कम्यूनिटी के लिए बहुत खास होता है, लेकिन आज भी कुछ देश ऐसे हैं जहां इसे स्वीकार नहीं किया गया है। अगर उन देशों में कोई समलैंगिक संबंध बनाता है, तो उसे मौत की सजा दी जाती है। आइए, उन जगहों के बारे में जानते हैं -

कहां अवैध है LGBT

    कई रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, अरब, कतर, ईरान जैसे देशों में समलैंगिकता अवैध है।

देते हैं मौत की सजा

    अगर इन देशों में कोई भी समलैंगिक संबंध बनाता है, तो उसे आजीवन करावास या मौत की सजा दी जाती है।

क्यों देते हैं मौत की सजा

    कई देश आज भी सेम सेक्स मैरिज को इलीगल मानते हैं। कहते हैं कि इसे पारंपरिक रूप से ठीक नहीं माना जाता है।

ईरान

    ईरान में ट्रांसजेंडर को लेकर अधिकार काफी सीमित हैं। हालांकि, सरकार द्वारा ट्रांसजेंडर की पहचान को आधिकारिक मान्यता दे दी गई है।

दिखता है भेद-भाव

    ईरान में आज भी ट्रांसजेंडर समुदाय को सामाजिक और कानूनी तौर पर काफी भेदभाव देखने को मिलता है।

फांसी पर देते हैं लटका

    कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान में गे और लेस्बियंस को सरेआम फांसी पर लटका दिया जाता है क्योंकि जिन टांसजेंडर की सर्जरी नहीं होती, उन्हें कानूनी मान्यता नहीं है।

युगांडा

    इस देश में भी LGBTQ समुदाय के लिए बेहद सख्त कदम उठाएं गए हैं और मौत की सजा का प्रावधान भी रखा गया है।

    आप भी उन देशों के बारे में जानें जहां आज भी LGBTQ को पूरी तरह से स्वीकार नहीं किया गया है। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com।