भगवान की पुरानी तस्वीरों का क्या करना चाहिए?


Nikki Rai
19-12-2023, 08:44 IST
gbsfwqac.top

    लगभग सभी घरों में भगवान की कुछ तस्वीरें और मूर्तियां ऐसी होती हैं, जो खंडित हो चुकी हों या फिर पुरानी हो चुकी हों। ऐसे में बहुत से लोगों के मन में ये सवाल आता है कि इन तस्वीरों का क्या करें। आज हम आपको बताएंगे कि भगवान की पुरानी तस्वीरों का क्या करना चाहिए-

जल में प्रवाहित करें

    भगवान की पुरानी तस्वीरों और पुरानी मूर्तियों को जल में प्रवाहित कर दें। इसे सबसे बेहतर तरीका माना गया है।

कांच वाली तस्वीर

    यदि आपके पास भगवान की कोई कांच के फ्रेम वाली तस्वीर है, तो उसमें से कांच को निकालकर अलग रख दें। इसके बाद उसे भी आप बहते जल में प्रवाहित कर सकते हैं।

मिट्टी में दबाएं

    यदि आपको अपने आसपास कोई बहती नदी नहीं मिल रही है, तो ऐसे में आप पुरानी फोटो और मूर्तियों को मिट्टी में भी दबा सकते हैं।

कैसे मिट्टी में दबाएं

    ध्यान रहे जहां भी भगवान की तस्वीर को मिट्टी में दबा रहे हैं, वो एक साफ जगह हो। वहां आसपास किसी तरह की गंदगी या कूड़ेदान न हो। इससे आपको भारी मुसीबत हो सकती है।

गमले में दबाएं

    आप चाहें, तो अपने घर के गमले में भी भगवान की मूर्ति और तस्वीर को मिट्टी में दबा सकते हैं। इसमें आप पौधे लगाकर रोजाना जल भी दे सकते हैं।

न करें पूजा

    भगवान की पुरानी तस्वीरों या खंडित मूर्तियों की पूजा करने से बचना चाहिए। ऐसा माना जाता है, इससे घर में नकारात्मकता आती है और दरिद्रता का वास होता है।

लगेगा पाप

    भूल से भी पुरानी मूर्तियों को इधर उधर न रखें अथवा गंदे पानी अथवा स्थान पर फेकें। ऐसा करने की स्थिति में साल भर की गई पूजा निष्फल हो जाएगी। इसके साथ ही आपको पाप भी लगेगा।

    भगवान की पुरानी तस्वीरों को आपको भी इस तरीके से रखना चाहिए। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com