किन्नरों से आशीर्वाद में मांग लें यह चीज, चमक सकती है किस्मत


Megha Jain
02-06-2023, 12:33 IST
gbsfwqac.top

    घर के मांगलिक कार्य जैसे कि शादी, बच्चे होना, त्योहार आदि पर किन्नर आते ही हैं। एक तरफ जहां किन्नरों को कुछ वस्तुएं दान देने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। वहीं उनसे एक चीज प्राप्त करने से आर्थित तंगी की कभी कमी नहीं होती। आइए, ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स से उस चीज के बारे में जानते हैं -

नहीं देते पैसे

    ऐसा कहा जाता है कि किन्नर कभी भी किसी को अपनी तरफ से पैसे नहीं देते हैं।

शुभ चीज

    इसलिए ऐसा माना जाता है कि अगर किन्नरों से एक रुपए का सिक्का मांगे और वो खुशी से दे दें, तो ये बहुत शुभ माना जाता है।

बुध ग्रह से संबंध

    ज्योतिषाचार्य के अनुसार, किन्नरों का संबंध बुध ग्रह से होता है।

किस दिन लें सिक्का

    मान्यता ये भी है कि किन्नरों से एक रुपए का सिक्का केवल बुधवार के दिन ही मांगना चाहिए।

कहां रखें सिक्का

    अगर आपको किन्नर से सिक्का मिल जाता है, तो उसे हरे कपड़े में लपेटकर अपने पर्स में रख लेना चाहिए।

धन समस्या होगी दूर

    शास्त्रों के अनुसार, माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन से धन संबंधी समस्याएं दूर होने लगती हैं।

मां लक्ष्मी की कृपा

    ज्योतिषाचार्य के अनुसार, किन्नरों से एक रुपए का सिक्का लेने से हमेशा महालक्ष्मी और कुबेर देव की कृपा बरसती रहती है।

    अगर आप भी अपने जीवन से आर्थिक समस्या दूर रखना चाहते हैं, तो किन्नरों से एक रुपए का सिक्का जरूर लें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com।