तिजोरी के पास कभी ना रखें ये चीजें


Nikki Rai
31-08-2022, 09:34 IST
gbsfwqac.top

    वास्तु शास्त्र में घर और ऑफिस को लेकर बहुत से नियम बताए गए हैं, ऐसे ही तिजोरी को लेकर भी कुछ नियम हैं। ऐसे ही तिजोरी के पास कुछ वस्तुएं रखना अशुभ माना जाता है। आइए जानें-

झाड़ू

    तिजोरी में जहां धन रखा गया हो, उस स्थान और तिजोरी के आसपास झाड़ू बिल्कुल ना रखें। ये शुभ माना जाता है। इससे आपको धन की हानि हो सकती है।

मुकदमे से संबंधित चीजें

    तिजोरी में भूलकर भी मुकदमें, कोर्ट-कचहरी से संबंधित चीजें नहीं रखनी चाहिए। इससे पैसों का नुकसान होता है और धन की कमी होती है।

मंदिर से दूर

    कभी भी मंदिर के पास या जिस कमरे में मंदिर हो, वहां तिजोरी ना रखें। भगवान के स्थान पर धन रखना अशुभ होता है।

काला कपड़ा

    तिजोरी में कभी भी धन या गहनों को काले कपड़े या किसी भी काली वस्तु के साथ ना रखें। इससे लक्ष्मी नाराज होती है। हमेशा लाल कपड़े में पैसे और गहने रखें।

जूठे बर्तन

    कभी भी तिजोरी के आसपास कोई जूठा बर्तन ना रखें, ना ही कभी तिजोरी को जूठे हाथों से छूएं। इससे आपको भारी हानि हो सकती है।

रखें ध्यान

    हमारे बताए गए वास्तु शास्त्र के सभी नियमों का आप भी खास ख्याल रखें। ये छोटी-छोटी गलतियां आपको मुसीबत में डाल सकती हैं।

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com