हिंदू धर्म शास्त्रों में पूजा-पाठ का विशेष महत्व है। इसी तरह से घर की दहलीज की भी पूजा की जाती है। ज्योतिष शास्त्र में घर की दहलीज की पूजा करने की एक विशेष परंपरा है। दहरी घर का मुख्य स्थान माना जाता है। क्या आप ये जानते हैं कि आखिर दहलीज की पूजा क्यों की जाती है। आइए ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स जी से जानें घर की दहलीज की पूजा करने से क्या होता है?
राहु होता है शांत
घर की देहरी में राहु का वास होता है और देहरी की पूजा करने से राहु का दुष्प्रभाव कम होता है। इससे घर में खुशहाली का माहौल बना रहता है।
सकारात्मकता आती है
शास्त्रों में ऐसा माना गया है कि हर तरह की ऊर्जा घर की दहलीज से ही प्रवेश करती है। ऐसे में दहलीज की पूजा करने से केवल सकारात्मक ऊर्जा ही घर में प्रवेश करती है।
माता लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न
शास्त्रों में ऐसा कहा गया है, जिस घर की दहलीज साफ होती है और जहां पूजा होती है, माता लक्ष्मी उन्हीं घरों में वास करती है। इससे माता की कृपा बनी रहती है।
आर्थिक स्थिति मजबूत होती है
जो लोग नियमित तौर पर अपने घर की दहलीज को पूजते हैं, उन्हें कभी धन की कमी नहीं होती। इस उपाय से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
सुख-समृद्धि आती है
देहरी पूजा से घर में सुख-समृद्धि आती है। इस उपाय से परिवार में प्रेम बढ़ता है और घर का वातावरण भी शुद्ध रहता है।
ग्रह शांत होते हैं
ऐसा माना जाता है कि देहरी पूजा करने से सभी ग्रह शांत होते हैं और घर के वास्तु दोष भी दूर हो जाते हैं। इससे घर में बरकत भी आती है।
देहरी पूजन कैसे करें?
देहरी की रोजाना साफ-सफाई करें और उसपर गंगा जल छिड़कें। इसके बाद कुमकुम का तिलक लगाएं और रोजाना सुबह या शाम में उसके सामने घी या तिल के तेल का दीपक जलाएं।
घर की दहलीज की पूजा करने से इन शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com