मनी प्लांट के वास्तु टिप्स


Bhagya Shri Singh
21-03-2022, 09:57 IST
gbsfwqac.top

    मनी प्लांट को लेकर कई मान्यताएं हैं। माना जाता है कि ये प्लांट गुड लक और धन लेकर आता है।

    मनी प्लांट से जुड़े कुछ खास वास्तु टिप्स जानें ताकि इसका फायदा मिल सके।

दक्षिण-पूर्व दिशा

    ये दिशा वीनस प्लेनेट की है जो गणेश जी और मनी प्लांट से संबंधित है।

इस दिशा में रखें मनी प्लांट

    दक्षिण-पूर्व दिशा में मनी प्लांट रखने पर जीवन में यश, वैभव और खुशहाली आती है।

उत्तर-पूर्व दिशा

    घर की उत्तर-पूर्व दिशा में भूलकर भी मनी प्लांट ना रखें। ये मुसीबतों की वजह बन सकता है।

आर्थिक समस्या हो सकती है

    उत्तर-पूर्व दिशा में रखा गया मनी प्लांट आर्थिक परेशानी की वजह बन सकता है। ये वैवाहिक जीवन में परेशानी में पैदा कर सकता है।

करियर के लिए

    घर का प्रवेश द्वार उत्तर दिशा में है तो मनी प्लांट को इस दिशा में रखें ये करियर के लिए बहुत शुभ होगा।

ऊपर की तरह हो लताएं

    मनी प्लांट की लता हमेशा ऊपर की तरफ ही ग्रो करे इस बात का ख्याल रखें। सकारात्मकता के लिए जरूरी है।

जमीन ना छुए

    मनी प्लांट की लता जमीन की तरफ लटकती हुई या इसे छूती हुई ना हो। इससे घर में नकारात्मकता आती है।

रेडिएशन का असर करें कम

    मनी प्लांट को वाई फाई राउटर, टीवी या मोबाइल के पास रखें। ये रेडिएशन के हानिकारण असर को कम करता है।

पानी बदलें

    मनी प्लांट अगर बोतल में लगाया है तो इसका पानी हर हफ्ते जरूर बदलें।

ऐसी जगह से रखें दूर

    मनी प्लांट को हमेशा लाल दीवार, लाल गमले या लाल रंग की बोतल में रखने से बचें। ये नेगेटिव एनर्जी पैदा करता है।

ग्रीन या ब्लू बोतल में लगाएं

    अगर आप समृद्धि में वृद्धि करना चाहते हैं तो हरी या नीली बोतल में मनी प्लांट लगाएं।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें