सुखी वैवाहिक जीवन के लिए अपनाएं ये उपाय


Smriti Kiran
31-12-2024, 09:15 IST
gbsfwqac.top

    वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहे, उसके लिए कुछ बातों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है। आपके घर में मौजूद चीजें भी शादीशुदा जिंदगी में अशांति पैदा कर सकती हैं, इसलिए वास्तु का ध्यान रखना आवश्यक होता है। आइए वास्तु एक्सपर्ट रिद्धि बहल से जानें इस बारे में विस्तार से-

बेडरूम हमेशा साफ-सुथरा रखें

    बेडरूम को हमेशा साफ-सुथरा रखें और बेड की दिशा का ख्याल जरूर रखें। बेड पर गद्दे और चादर का भी ध्यान रखना जरूरी है। गद्दा हमेशा एक ही होना चाहिए अगर दो गद्दे बेड पर लगे हुए हैं, तो चादर एक ही इस्तेमाल करें। इससे दोनों के बीच आपसी प्रेम बढ़ता है।

जोड़े में रखें ये चीजें

    तकिया, कुशन, क्रिस्टल का शो पीस आदि को जोड़े में रखें। बेडरूम में हंस के जोड़े की तस्वीर लगा सकते हैं। इससे पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है। ध्यानरहे, बेडरूम में भूलकर भी परिवार के सदस्यों की तस्वीर, भगवान की तस्वीर या फिर पूर्वजों की तस्वीर न लगाएं। इससे वास्तु दोष होता है, जो कलह का कारण बनता है।

फूलों से सजाएं

    घर में पॉजिटिविटी बढ़ाने के लिए ताजे फूल से सजा सकते हैं। बेडरूम में लगे रेड, येलो कलर के फूल शांति व सुकून देते हैं। फूलों की खुशबू आपके घर को महकाने के साथ ही आपके शादीशुदा जिंदगी को भी महकाती है।

इलेक्ट्रोनिक सामान न रखें

    बेडरूम में इलेक्ट्रोनिक सामान न रखें। इनमें मौजूद विद्युत तंरगें नींद में खलल डालती है और चिड़चिड़ापन को बढ़ाती है। इससे क्लेश हो सकता है। खासतौर पर घर में खराब पड़े इलेक्ट्रोनिक चीजें न रखें। इससे नकारात्मकता बढ़ती है। ऐसी बेकार पड़ी चीजों को बाहर फेंक देना ही उचित है।

आईना

    अगर आपके बेडरूम में आईना है, तो इस बात का ध्यान रखें, सोते समय पति-पत्नी का अक्स आईने में न दिखाई दे। अगर ऐसा है तो सोते समय आईने को किसी कपड़े से ढक दें।

अजनबी को बेडरूम न दिखाएं

    पति-पत्नी का कमरा बेडरूम होता है और वहां पर किसी की बुरी नजर न लगे, उसके लिए मेहमानों को उस कमरे से दूर रखें। किसी को भी अपने बेडरूम में जगह न दें। इससे आपके बीच गलतफहमियां और झगड़े हो सकते हैं।

मंदिर न रखें

    बेडरूम में मंदिर भूल से भी न रखें। इससे वैवाहित जीवन पर बुरा असर पड़ता है। इसके साथ ही बेडरूम के दीवारों का रंग भी बहुत ज्यादा डार्क न रखें। हल्का गुलाबी, पीच कलर इसके लिए बेस्ट है।

    आप भी इन वास्तु टिप्स को अपनाकर अपने वैवाहिक जीवन को खुशहाल बना सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com