शेयर मार्केट को इन टर्म्स से समझें


bhagyashree
06-06-2022, 18:27 IST
gbsfwqac.top

पैसे से पैसा बनाना चाहते हैं तो शेयर मार्केट के इन टर्म्स को समझें।

    शेयर मार्केट

      यहां निवेशक या ट्रेडर फंड के बदले शेयरों की खरीद और बिक्री करके कंपनी में हिस्सेदारी हासिल करते हैं।

    सेबी

      शेयर बाजार में भारतीय सिक्योरिटी और एक्सचेंज बोर्ड (सेबी) के द्वारा मार्केट वैल्यू पर शेयरों का आदान-प्रदान किया जाता है।

    सेबी का काम

      सेबी शेयर बाजार के नियमों, रेगुलेशन का ध्यान रखता है और धोखाधड़ी पर रोक लगाता है।

    शेयर और स्टॉक

      किसी कंपनी में किसी व्यक्ति की हिस्सेदारी की सबसे छोटी इकाई शेयर है। शेयर्स के कलेक्शन को स्टॉक कहते हैं।

    बीएसई

      बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 6000 से ज्यादा स्टॉक्स की ट्रेडिंग होती है। ये सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है।

    एनएसई

      नेशनल स्टॉक एक्सचेंज देश और विदेश में भी फेमस है।

    निफ्टी 50

      निफ्टी की गिनती के लिए कंपनियों के टॉप 50 शेयरों का उपयोग किया जाता है।

    निफ्टी 50 का काम

      यह एनएसई द्वारा नियोजित इंडेक्स है जो भारतीय शेयर बाजार की सारी मार्केट ट्रेंड का अनुमान लगाता है।

    सेंसेक्स

      बीएसई भारतीय शेयर बाजार की सेंटीमेंट को समझने के लिए सेंसेक्स मार्केट इंडेक्स का यूज करता है।

    डीमैट अकाउंट

      यहां किसी भी व्यक्ति की स्टॉक होल्डिंग से संबंधित सभी जानकारी डिजिटल रूप से रखी जाती है। ट्रेडिंग के लिए डीमैट अकाउंट जरूरी है।

    पोर्टफोलियो

      एक निवेशक जितना निवेश करता है उन सभी निवेश को जहां स्टोर करते है उसे ही पोर्टफोलियो कहा जाता है।

    बुल मार्केट

      इस टर्म का मतलब है कि शेयर मार्केट ऊपर जा रहा है यानी कि शेयरों का कुल मार्केट प्राइस बढ़ रहा है।

    बियर मार्केट

      यह टर्म मार्केट की पूरी स्थिति में गिरावट का संकेत है। इसका मतलब है कि शेयर मार्केट में सूचीबद्ध शेयरों की क्युमुलेटिव बाजार कीमतें घट रही हैं।

      indian stock market terminology स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com