माना जाता है कि शरद पुर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी धरती पर आती हैं और जो भक्त पूरे मन से उनकी पूजा और अराधना करता है, वो उनकी मनोकामना पूर्ण करती हैं। आइए जानें इस दिन क्या करें-
माता लक्ष्मी की पूजा करें
शरद पुर्णिमा के दिन अपने इष्ट की विधिवत पूजा करें। साथ ही इंद्र और माता लक्ष्मी की पूजा करके दीपक जलाएं। ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा दें।
तुलसी पूजा करें
शरद पुर्णिमा की सुबह तुलसी पर जल चढ़ाएं, दीपक जलाएं और सिंदूर अर्पित करें। साथ ही सफेद मिठाई का भोग लगाएं। इससे मां लक्ष्मी और विष्णु दोनों प्रसन्न होते हैं।
जागरण करें
अगर आप इस दिन व्रत रख रहे हैं तो रात को जागरण जरूर कराएं। इससे धन-धान्य में खूब वृद्धि होती है। साथ ही चन्द्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही कुछ खाएं।
गुलाब फूल अर्पित करें
शरद पुर्णिमा के रात को मां लक्ष्मी की पूजा करें और माता के सामने घी का दीपक जलाएं। साथ ही गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें
सफेद मिठाई
चढ़ाएं प्रसाद में सफेद मिठाई और सुगंध वाली चीजें अर्पित करें। घर पर आप सुगंधित केसर वाली खीर भी बना सकते हैं। साथ ही माता लक्ष्मी के मंत्र का कम से कम 11 माला जाप करें।
खुले आसमान में रखें खीर
शरद पूर्णिमा की रात अमृत की वर्षा होती है, इसलिए रात में खीर पतले कपड़े से ढककर खुले आसमान में रख दें और अगले दिन उसे ग्रहन करें। धन की कभी कमी नहीं होगी।
आप भी इन उपायों को आजमाकर धन लाभ अर्जित कर सकते हैं। शरद पूर्णिमा पर अगर आप कोई महाप्रयोग कर रहे हैं तो पहले तिथि के नियमों और सावधानियों को जरूर जान लें।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com