पैसे बचाने के स्मार्ट तरीके


Bhagya Shri Singh
13-04-2022, 11:58 IST
gbsfwqac.top

    मनी सेविंग एक अच्छी आदत है। इन स्मार्ट तरीकों को अपनाकर आप पैसे बचा सकती हैं।

बजट बनाएं

    सैलरी अकाउंट में क्रेडिट होने से पहले ही एक पुख्ता बजट बनाएं।

बजट पर टिके रहें

    जो बजट बनाएं उसपर मजबूती से टिके भी रखें। केवल वही चीजें खरीदें जिनकी जरूरत है।

पैसों का विभाजन करें

    अलग-अलग मदों जैसे कि निवेश, घर खर्च, मेडिकल जैसी जरूरी चीजों के लिए धन पहले से ही आवंटित कर लें।

इस तरह करें आवंटन

    50 % किराए और बिल, 20 से 25 फीसदी निवेश, 30 फीसदी घर खर्च के लिए पैसे को आवंटित करें।

इमरजेंसी फंड

    जीवन में आने वाले मुश्किल समय के लिए भी पैसे बचाने की आदत अभी से डालें।

ऐसे करें इमरजेंसी फंड

    हर महीने सैलरी का 30 से 35 प्रतिशत तक इमरजेंसी फंड के लिए निकाल कर रखें। आप चाहें तो 3 महीने की सैलरी भी इसके लिए रख सकती हैं।

निवेश करें

    धन की बचन के लिए निवेश एक अच्छा ऑप्शन है। लेकिन इसे सोच-समझकर ही करें।

मार्केट को समझें

    शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले मार्केट की डीप स्टडी करें इसके बाद ही पैसे लगाएं।

क्रिप्टोकरेंसी में करें निवेश

    आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के जरिए भी धन की बचत कर सकती हैं।

क्रिप्टोकरेंसी के रिस्क भी जानें

    क्रिप्टोकरेंसी में पैसे निवेश करने से पहले इसके रिस्क भी जान लें ताकि पैसा डूबे नहीं।

बीमा लें

    कोरोना काल जैसी मेडिकल इमरजेंसी के समय में एक अच्छी बीमा पॉलिसी जरूर लें।

मनी बैंक बनाएं

    सिक्के और छोटे नोटों को मनी बैंक में डालने की आदत बनाएं। इससे आप फिजूल खर्ची से बचे रहेंगे।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com