नींबू मिर्ची के इन बेहतरीन टोटकों से जगेगी किस्‍मत


Nikki Rai
06-09-2022, 13:50 IST
gbsfwqac.top

    आजकल घर के बाहर नींबू मिर्ची लगाने का एक चलन सा है। लोग घर में सुख-शांति और घर को बुरी नजर से बचाने के लिए इसे लगाते हैं। आज जानिए नींबू-मिर्ची के कुछ कारगर टोटके-

बुरी नजर से बचाए

    तंत्र शास्त्र के अनुसार किसी को बुरी नजर लगने पर उसके सिर से पैर तक नींबू को वार लेने से नजर उतर जाती है। इस नींबू को बाद में कहीं दूर फेंक देना चाहिए।

व्यापार के लिए

    अगर व्यापार अच्छा नहीं चल रहा है, तो शनिवार के दिन अपने ऑफिस की चारों दीवारों पर नींबू को स्पर्श कराएं और इसके चार टुकड़े करके चार दिशा में फेंक दें। इससे तरक्की आएगी।

जगेगी किस्मत

    किस्मत को जगाना है, तो एक नींबू को अपने सिर से पैर तक सात बार वारें। इसके बाद उसे दो टुकड़ों में काटकर दो अलग दिशाओं में फेंक दें। इससे आपके भाग्य खुल जाएंगे।

नौकरी के लिए

    अगर नौकरी नहीं मिल रही है, तो दोपहर 12 बजे एक नींबू के चार टुकड़े करके किसी चौराहे पर खड़े होकर उसे चार दिशाओं में फेंके। इससे आपको जल्दी नौकरी मिल जाएगी।

करियर में सफलता

    सफलता पाने के लिए एक नींबू को काटकर उसमें चार लौंग गाढ़ दें और फिर ‘ओम श्री हनुमते नम:’ मंत्र का 108 बार जप करें। आपको सफलता जरूर मिलेगी।

नींबू पर ना रखें

    पैर सड़क पर पड़े नींबू पर कभी भूलकर पैर ना रखें। इससे आपके जीवन में नकारात्मकता आ सकती है। इससे आपके बनते काम भी बिगड़ने लगेंगे।

आप भी करें ट्राई

    आप भी जीवन में सफलता और सुख-शांति पाना चाहती हैं, तो हमारे बताए गए ये नींबू-मिर्ची के टोटके जरूर ट्राई करें। इससे आपको बेहतर रिजल्ट्स मिलेंगे।

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com