मंगलवार के ये उपाय, हर संकट करेंगे दूर


Megha Jain
02-11-2022, 14:18 IST
gbsfwqac.top

    मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन बजरंगबली की पूजा से बाधाओं से मुक्ति मिलती है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन कुछ उपायों को करने से संकट मोचन हर तरह के कष्टों को दूर करते हैं। चलिए, ज्योतिषाचार्य डॉ. राधाकांत वत्स से उन उपायों के बारे में जानें-

मीठा पान चढ़ाएं

    मंगलवार के दिन बजरंगबली को मीठा पान चढ़ाएं। ऐसा करने से बहुत जल्दी जॉब मिलती है।

गुड़, चना और चोला चढ़ाएं

    हनुमान जी को 21 मंगलवार तक गुड़, चना चढ़ाएं। उसके बाद उन्हें चोला चढ़ाएं। ऐसा करने से सुख-शांति हासिल होगी।

जल चढ़ाएं

    21 मंगलवार तक पात्र में जल लेकर हनुमान बाहुक का पाठ करें। ऐसा करने से हनुमान जी कृपा से समस्त रोग दूर होते हैं।

बजरंगबाण का करें पाठ

    21 मंगलवार तक एक स्थान पर बैठकर बजरंगबाण का पाठ करें। ऐसा करने से सभी शत्रुओं का नाश हो जाएगा।

भगवान राम का करें संकीर्तन

    हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए राम नाम का संकीर्तन करें। ऐसा माना जाता है कि इससे भगवान हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।

जाप करें

    मंगलवार के दिन पूजा के समय ॐ हं हनुमंते नम: का 108 बार जप करें। ऐसा करने से अंधेरे और भूत-प्रेत का भय नहीं लगेगा।

गाय को खिलाएं रोटी

    मंगलवार के दिन गाय को रोटी खिलाएं। इसके अलावा एक नारियल को अपने ऊपर 7 बार घुमाकर हनुमान मंदिर में चढ़ाने से धन वृद्धि होती है।

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com