कपड़े धोने के बाद बचे साबुन के पानी का ऐसे करें इस्तेमाल


Smriti Kiran
12-07-2022, 11:23 IST
gbsfwqac.top

    अक्सर कपड़े धोने के बाद साबुन या सर्फ का पानी बच जाता है, जिसे हम फेंक देते हैं। ऐसे में संसाधनों की बर्बादी होती है।

    आज इस आर्टिकल में हम आपको कपड़े धोने के बाद बचे साबुन के पानी को इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं तो आइए जानें-

गार्डेनिंग में करें इस्तेमाल

    कपड़े साफ करने के बाद बचे हुए साबुन के पानी से आप बागवानी कर सकते हैं। इस पानी से आप पौधों को पटाएं।

डोरमेट साफ करें

    कपड़े साफ करने के बाद बचे पानी से आप घर के डोरमेट को धुल सकती हैं। इसे फेंकने के बजाय अब अगली बार ऐसे यूज करें।

घर की सफाई

    बचे हुए पानी से घर के फर्श को साफ कर सकती हैं। इस तरह से पानी की बर्बादी भी नहीं होगी और घर भी साफ हो जाएगा।

शौचालय की सफाई

    घर के अलावा आप कपड़ा साफ करने के बाद बचे पानी का इस्तेमाल शौचालय साफ करने में कर सकती हैं।

बर्तन धुलें

    कपड़े साफ करने के बाद बचे पानी में थोड़ा नमक मिला दें। इससे इसकी गंदगी अलग हो जाएगी। फिर इस पानी का बर्तन साफ करने में इस्तेमाल कर सकती हैं।

कार व स्कुटर की सफाई

    बचे हुए सर्फ के पानी से कार और स्कुटर की सफाई कर सकते हैं। इस तरह से कपड़े साफ करने के बाद भी इस पानी का यूज हो जाएगा।

टाईल्स साफ करें

    कपड़े धुलने के बाद बचे हुए साबुन के पानी से टाइल्स की सफाई कर सकते हैं।

घर के पोछे को धोने में करें इस्तेमाल

    घर के गंदे कपड़े, जैसे- किचन के कपड़े व पोछा के कपड़े को साबुन के बचे हुए पानी से साफ कर सकती हैं।

बाथरूम के मिरर की सफाई

    कपड़े साफ करने के बाद बचे हुए पानी से बाथरूम के मिरर को साफ कर सकती हैं। बाद में साफ पानी से धुलें।

बाथरूम के फर्श को करें साफ

    बाथरूम के फर्श को साफ करने के लिए साबुन के बचे हुए पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। बाद में साफ पानी से वाईपर लगा दें।

    आप भी अब कपड़े साफ करने के बाद बचे हुए पानी का बताए गए इन चीजों में इस्तेमाल कर सकती हैं।

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। साथ ही ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com