अगर बिना वजह आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है तो गुड़ के कुछ उपाय आपको धनवान बनाने में मदद कर सकते हैं। Life Coach और Astrologer Sheetal Shapaira से जानें इन उपायों के बारे में।
तिजोरी में रखें गुड़
आप गुड़ का एक छोटा टुकड़ा लें और उसे लाल कपड़े में बांधें, इसके साथ आप एक सिक्का भी रखें और माता लक्ष्मी को अर्पित करें। 5 दिन तक इस पोटली को लक्ष्मी जी के पास रखने के बाद इसे घर की तिजोरी पर रखें।
विष्णु जी को लगाएं गुड़ का भोग
बृहस्पतिवार के दिन गुड़ और चने का भोग भगवान् विष्णु को अर्पित करें और यदि आप गुरुवार व्रत करते हैं तो इसे रात में ग्रहण करें। इससे भी धन हानि से मुक्ति मिलेगी।
हल्दी के साथ रखें गुड़
हल्दी की 7 गांठें ले और गुड़ का 1 टुकड़ा लें। इन सभी चीजों को एक पीले कपड़े में बांधकर बृहस्पतिवार के दिन पैसों की तिजोरी में रख दें। इस पोटली को 21 दिन बाद नदी में प्रवाहित कर दें। इससे कर्ज से मुक्ति मिलेगी।
गुड़ का करें दान
यदि आप मकर संक्रांति के दिन गरीबों को सवा किलो गुड़ का दान करेंगे तो अवश्य ही आपकी पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी।
संतोषी माता को लगाएं भोग
यदि आप शुक्रवार के दिन संतोषी माता को गुड़ और चने का भोग लगाएंगी तो आपके जीवन में सदैव समृद्धि बनी रहेगी। इस भोग को परिवारीजनों में वितरित करें।
शीघ्र विवाह के लिए गुड़ का उपाय
गुड़ के एक टुकड़े को आटे की लोई बनाकर रखें और उसमें एक चुटकी हल्दी डालें। उस लोई की रोटी बनाकर उसमें घी लगाकर गाय को खिलाएं। इस उपाय से शीघ्र विवाह के योग बनेंगे।
गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं
बृहस्पतिवार के दिन गाय को गुड़ और घी लगी हुई रोटी खिलाएं। इस उपाय से जल्द ही आपके अच्छी नौकरी के योग बनेंगे और धन लाभ होगा।
गुड़ के इन आसान उपायों से आपके घर में समृद्धि बनी रहेगी और धन लाभ भी होगा। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें और ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindahi.com