सेक्स वर्कर की जिंदगी पर बन चुकी हैं ये फिल्में


Hema Pant
29-03-2023, 15:05 IST
gbsfwqac.top

    हिंदी सिनेमा अपने आप में नायाब है। आजकल बॉलीवुड रियल लाइफ पर फिल्में बना रहा है। सालों से ही सेक्स वर्कर की जिंदगी को बड़े पर्दे पर दिखाया गया है। आज हम आपको इस आर्टिकल में सेक्स वर्कर पर बनी फिल्मों के बारे में बताएंगे।

चमेली

    इस फिल्म में करीना कपूर और राहुल बोस लीड रोल में है। यह फिल्म सेक्सुअल वर्कर की जिंदगी पर बनी है, जिसमें दो अलग-अलग जिंदगी को दिखाया गया है।

चांदनी बार

    इस फिल्म को भला कोई कैसे भूल सकता है? तब्बू की एक्टिंग और बार में काम करने वाली एक लड़की की जिंदगी को बखूबी दर्शाया गया है।

गंगूबाई काठियावाड़ी

    गंगूबाई काठियावाड़ी आलिया भट्ट की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में आलिया ने सेक्स वर्कर का रोल निभाया है। यह फिल्म मुंबई की गंगूबाई के जीवन पर आधारित है।

मंडी

    श्याम बेनेगल की यह फिल्म समय से काफी आगे थी। इस फिल्म में उनकी वर्किंग लाइफ के बजाय असल जिंदगी की भागदौड़ को दिखाया गया है।

चोरी-चोरी चुपके चुपके

    इस फिल्म में सलमान, रानी और प्रीति जिंटा ने काम किया है। प्रीति सेक्स वर्कर होती है, वहीं सलमान और रानी पति-पत्नी होते हैं। रानी मां नहीं बन पाती है। ऐसे में वह प्रीति को सेरोगेट मदर बनने का ऑफर देते हैं।

प्यासा

    गुरु दत्त की बेहतरीन फिल्मों में से एक है प्यासा। यह फिल्म साल 1957 में बनी थी। इस फिल्म ने सेक्स वर्कर के प्रति एक अलग नजरिया बनाने की कोशिश की।

तलाश

    तलाश फिल्म भी सेक्स वर्कर की लाइफ पर बनी है, लेकिन इस फिल्म की एंडिंग आपको अंदर तक जंझोरकर रख देगी।

    ये थी बॉलीवुड की सेक्स वर्कर की जिंदगी पर बनी फिल्में। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर और कमेंट करें। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com से।