कारगिल के युद्ध में हमारे देश के कई नौजवान शहीद हुए थे, जिनपर कई फिल्में भी बनीं हैं। आइए जानें कारगिल युद्ध पर आधारित कुछ हिंदी मूवी के बारे में, जिन्हें आप भी देख सकते हैं।
शेरशाह
2021 में रिलीज हुई 'शेरशाह' फिल्म कारगिल युद्ध में शहीद हुए विक्रम बत्रा की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी साथ में नजर आए थे।
मौसम
साल 2011 में रिलीज हुई 'मौसम' फिल्म भी कारगिल के युद्ध पर आधारित थी, जिसमें शाहिद कपूर और सोनम कपूर साथ मुख्य रोल में थे।
टैंगो चार्ली मूवी
2005 में रिलीज हुई 'टैंगो चार्ली' मूवी भी कारगिल के युद्ध पर बनी हुई है, जिसमें संजय दत्त के साथ बॉबी देओल मुख्य भूमिका में हैं।
लक्ष्य फिल्म
2004 में आई 'लक्ष्य' फिल्म भी कारगिल पर आधारित है, जिसमें ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा, अभिताभ बच्चन, अमरीश व ओम पुरी मुख्य रोल में थे।
एल ओ सी कारगिल
'एल ओ सी कारगिल' फिल्म 2003 में बनी हिन्दी भाषा की पहली कारगिल पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में कारगिल युद्ध की वीरगाथा को दिखाया गया है।
स्टंप फिल्म
2003 में रिलीज 'स्टंप' फिल्म में एक तरफ 1999 क्रिकेट विश्व कप को तो दूसरी तरफ कारगिल के युद्ध को दिखाया गया है।
धूप फिल्म
फिल्म 'धूप' करगिल के युद्ध में शहीद हुए कैप्टन अनुज नय्यर के परिवार की कहानी पर आधारित है, जिसमें ओमपुरी ने अनुज का किरदार निभाया था।
आप भी इन फिल्मों को देखें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com