ऐसे करें तरबूज के छिलके का इस्तेमाल, हो जाएंगे कई काम


Sneha Sharma
13-04-2025, 19:30 IST
gbsfwqac.top

    गर्मियों में तरबूज तो हम सभी को पसंद होता है, क्योंकि इसमें पानी भरपूर होता है जो शरीर को ठंडा रखता है। लेकिन हम अक्सर उनके छिलकों को बेकार समझकर फेंक देते हैं। जबकि इनका कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। चलिए जानते हैं तरबूज के छिलकों के कुछ काम के इस्तेमाल।

फर्श और टाइल्स की सफाई करें

    तरबूज के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काट लें और दाग वाली जगह पर रगड़ें या रख दें। इससे दाग आसानी से साफ हो जाते हैं।

किचन की चिकनाई हटाएं

    कभी-कभी तेल की वजह से दीवार पर चिकनाहट आ जाती है। तरबूज के छिलकों का पेस्ट बनाकर दीवार पर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें, दीवार साफ हो जाएगी।

पौधों के लिए खाद बनाएं

    तरबूज के छिलकों को बाकी सब्जियों के छिलकों के साथ कंटेनर में डालें। कुछ दिनों में ये खाद बनकर तैयार हो जाएंगे, जो पौधों के लिए फायदेमंद है।

फर्टिलाइजर बनाएं

    एक कंटेनर में पानी भरकर उसमें तरबूज के छिलके डाल दें और एक हफ्ते तक रख दें। इसके बाद इस पानी को पौधों में डालें। इस तरह से एक अच्छा फर्टिलाइजर बन जाता है।

बर्तनों की चिकनाई हटाएं

    एक चम्मच डिटर्जेंट और थोड़ा पानी लें, उसमें तरबूज के छिलकों को मिलाएं। इस मिश्रण से बर्तन धोने पर उनकी चिकनाई आसानी से हटेगी। इससे बर्तन साफ हो जाएंगे

खिड़की-दरवाजों के ज़िद्दी दाग साफ करें

    तरबूज के छिलकों को गर्म पानी में उबालें, फिर इसमें थोड़ा डिटर्जेंट पाउडर मिलाएं। इस पानी से खिड़की और दरवाजे के दाग आसानी से साफ किए जा सकते हैं।

    तरबूज के छिलकों का पेस्ट बनाकर दीवार पर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें, दीवार साफ हो जाएगी।इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com

Image Credit : canva