पुदीने की पत्तियों से आसान बनाएं घर के ये 4 काम


Preeti Sharma
21-05-2024, 09:00 IST
gbsfwqac.top

    अक्सर घर की किचन में रखे पुदीने के पत्ते को हम खाने की चीजों में इस्तेमाल करते हैं। यह गर्मियों में खाने के स्वाद को दोगुना कर देता है। साथ ही, यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है। इसके अलावा भी इन्हें कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह घर के कई कामों को आसान बना सकते हैं। आइए, जानते हैं कैसे?

मच्छर-मक्खियां भगाएं

    घर में अगर ज्यादा मक्खी या मच्छर हो गए हैं, तो उन्हें दूर करने के लिए पुदीने की पत्तियां काम आ सकती हैं। इसके लिए पानी में पुदीने की पत्तियों को डालकर उबाल लें।

इस तरह भगाएं मच्छर-मक्खियां

    पुदीने की पत्तियों को पानी में उबालने के बाद इसे ठंडा हो जाने दें। अब इसे स्प्रे की बोतल में भरकर कीटनाशक की तरह यूज करें।

डस्टबिन के कीड़े दूर करें

    किचन में रखे डस्टबिन में अक्सर गंदगी की वजह से छोटे-छोटे कीड़े होने लगते हैं। इसकी वजह से बीमारियों के फैलने का भी खतरा रहता है। इसे दूर करने के लिए पुदीने की पत्तियां काम आ सकती हैं।

इस तरह दूर करें कीड़े

    सबसे पहले पुदीने की पत्तियों को मिक्सर में डालकर पीस लें। अब इसे छान कर इसमें सिरका या बेकिंग सोडा मिक्स करें। इस मिश्रण का छिड़काव डस्टबिन पर करें। इससे कीड़े दूर हो जाएंगे।

पौधों के लिए लाभदायक

    मौसम की वजह से अक्सर पौधों में कीड़े लग जाते हैं। इन्हें किसी केमिकल कीटनाशक स्प्रे की जगह नेचुरल तरीके से घर पर बनाए गए स्प्रे से भगाया जा सकता है।

इस तरह बनाएं स्प्रे

    पुदीने के पत्तों को एक कप पानी और बेकिंग सोडा के साथ मिक्सी में डालकर अच्छे से पीस लें। अब इसे छलनी में छानकर स्प्रे की बोतल में भरें और पौधों पर छिड़काव करें।

चावल और दाल के कीड़ों को दूर रखे

    किचन में अक्सर ज्यादा समय तक रखने की वजह से चावल या दाल में कीड़े लग जाते हैं। उन्हें भगाने के लिए पुदीने के पत्ते काफी काम आ सकते हैं।

    पुदीने की पत्तियों का इन तरीकों से इस्तेमाल कर घर के कामों को आसान बनाया जा सकता है। स्टोरी अच्छी लगी है, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।