चमेली के फूलों से महकेगा आंगन, जड़ में डालें ये चीजें
Jyoti Shah
04-08-2024, 13:30 IST
gbsfwqac.top
अपने आंगन और घर को खूबसूरत बनाने के लिए हम कई प्रकार के पेड़-पौधे लाकर लगाते हैं। इन्हीं में से एक है चमेली के फूल का पौधा जिसकी महक बहुत मनमोहक होती है। ऐसे में अगर आप अपने आंगन को चमेली के फूलों को से महकाना चाहते हैं, तो उसकी जड़ में ये चीजें डाल सकते हैं।
रेत, गोबर और खाद
चमेली के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए मिट्टी का सही होना भी जरूरी होता है। ऐसे में एक नए गमले में सबसे पहले मिट्टी, रेत और गोबर डालें।
गमले में डालें मिश्रण
अब इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करके चमेली के पौधे को इसमें ट्रांसफर कर लें। आप चाहें, तो यह मिश्रण चमेली के पुराने गमले में भी डाल सकते हैं। इसके लिए पहले गमले से थोड़ी मिट्टी को खुरचकर निकाल लें।
गोबर की खाद
चमेली के पौधे की अच्छी ग्रोथ और उसे फूलों से भरने के लिए आप सूखे गोबर की खाद की मदद ले सकती हैं। इसे हर 15 दिन में पौधे की जड़ में जरूर डालें। ऐसा करने से पौधा हेल्दी बना रहता है।
नीम का तेल
बारिश के मौसम में चमेली के पौधे की खास देखभाल करनी पड़ती है। इसमें कीट बहुत जल्दी लग जाते हैं। इससे बचने के लिए हर महीने पौधे की जड़ में नीम के तेल का छिड़काव जरूर करें।
ऑर्गेनिक खाद बनाकर डालें
चमेली के फूलों से आंगन को महकाने के लिए आप घर पर ऑर्गेनिक खाद बनाकर पौधे की जड़ में डाल सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक बर्तन में 2 लीटर पानी ले लें।
ऑर्गेनिक खाद बनाने के स्टेप्स
अब 2 चम्मच नींबू का रस, केले का छिलका और किचन वेस्ट मटेरियल को पानी में डालकर 1 हफ्ते के लिए छोड़ दें। इसके बाद, पानी को छानकर दूसरे कंटेनर में शिफ्ट करें।
पौधे की जड़ में डालें खाद
इस पानी को पौधे की जड़ में सही मात्रा में डालें। ऐसा समय-समय पर करते रहने से चमेली के पौधे में खूबसूरत फूल दिखने शुरू हो जाते हैं। साथ ही, आपका आंगन इन फूलों की खुशबू से महक जाएगा।
इन तरीकों से चमेली के फूल जल्दी उगाए जा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।