होली पर किये जाने वाले टोटकों से ऐसे बचें


Gaveshna Sharma
14-02-2023, 10:27 IST
gbsfwqac.top

    होली के दिन टोने-टोटके की चपेट में आने का खतरा बना रहता है। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से जानते हैं कि किन कामों को न करने से टोटकों की चपेट में आने से बचा जा सकता है।

काले रंग के कपड़े न पहननें

    होली के दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इस दौरान नकारात्मक शक्तियां हावी हो सकती हैं।

बाल खुले न छोड़ें

    होली के दिन कोशिश करें कि सिर ढक कर रखें। सिर ढकना संभव न हो तो कम से कम बाल खुले न रखें।

ठोकर न मारें

    होली के दिन तंत्र शक्तियां चरम पर होती हैं ऐसे में रास्ते में चलते हुए किसी भी अनजान चीज को ठोकर न मारें।

चौराहा न लांघें

    होली के दिन चौराहे को नहीं लांघना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर टोटके चौराहे पर किये जाते हैं।

सफेद चीजें न खाएं

    होली के दिन किसी के भी घर खाना-पीना नहीं चाहिए। खासतौर पर सफेद मिठाई या नमक से बनी चीजों को इग्नोर करें।

बासी खाना न खाएं

    होली के दिन बासी खाना भी नहीं खाना चाहिए। इससे घर में बीमारी आने के भयंकर और गंभीर योग बनते हैं।

ये लोग होलिका दहन न करें

    होली दहन किसी भी गर्भवती महिला को नहीं करना चाहिए। इससे होने वाली संतान पर संकट आ सकता है।

पीछे मुड़कर न देखें

    होलिका दहन के बाद कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए नहीं तो नकारात्मकता जकड़ लेती है।

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com