पानी की टंकी में जम गई है गंदगी? इन देसी जुगाड़ से बिना मेहनत के होगी साफ
Sneha Sharma
29-01-2025, 16:30 IST
gbsfwqac.top
हम हमेशा घर के हर कोने की सफाई पर ध्यान देते हैं, लेकिन कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। उनमें से एक है छत पर लगी पानी की टंकी। लगातार इस्तेमाल के बाद यह गंदी हो जाती है और इसका पानी भी खराब हो सकता है, इसलिए इसकी सफाई जरूरी हो जाती है।
पानी की टंकी में जम गई है गंदगी
अगर पानी की टंकी साफ न हो, तो इसके कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। नियमित सफाई न होने के कारण बैक्टीरिया और कीड़े पनपने लगते हैं, जो हमारी सेहत के लिए हानिकारक होते हैं। इससे स्किन से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं।
पानी की टंकी साफ करने के आसान उपाय
आज हम आपको पानी की टंकी को साफ करने के कुछ आसान और देसी उपाय बताने जा रहे हैं, जिनसे आप टंकी में मौजूद बैक्टीरिया और कीड़ों को पूरी तरह से खत्म कर सकते हैं और पानी को साफ कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में।
फिटकरी मिलाकर करें साफ
पानी की टंकी को साफ करने के लिए सबसे पहले आपको उसे खाली करना होगा, ताकि वह पूरी तरह से साफ हो सके और पानी भी ताजगी से भरा जा सके। फिर, एक बाल्टी में थोड़ी सी फिटकरी मिलाकर उसे टंकी में डालें। फिटकरी से टंकी में मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे और जमा हुई मिट्टी ऊपर आ जाएगी, जिससे सफाई में आसानी होगी।
हाइड्रोजन पेरोक्साइड
इसके अलावा, आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको हाइड्रोजन पेरोक्साइड से पूरी टंकी को साफ करना होगा, जिससे टंकी बैक्टीरिया-मुक्त और पूरी तरह से साफ हो जाएगी।
ध्यान रखें ये बातें
हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग करने के बाद ध्यान रखें कि टंकी को अच्छे से साफ पानी से धोकर ही उसमें पानी भरें। साथ ही, इस केमिकल का उपयोग करते वक्त आपको अपनी टंकी के आकार के हिसाब से इसका उपयोग करना चाहिए।
ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल
अगर आप इन तरीके से टंकी साफ नहीं करना चाहते, तो बाजार में कई टंकी क्लीनर भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा, ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल करके भी आप आसानी से टंकी को साफ कर सकते हैं।
हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग करने के बाद ध्यान रखें कि टंकी को अच्छे से साफ पानी से धोकर ही उसमें पानी भरें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com