कांच के बर्तन को चुटकियों में करें साफ


Smriti Kiran
04-07-2022, 10:17 IST
gbsfwqac.top

    कांच के बर्तन या शो-पीस देखने में जितने खूबसूरत होते हैं उतना ही ज्यादा मुश्किल होता है इनकी केयर करना। इनको साफ करते समय ये डर रहता है कि कहीं ये टूट न जाएं।

    इसी वजह से लोग इनको अच्छी तरह से साफ करने से बचते हैं। आज हम यहां आपको कांच के बर्तनों या कांच के अन्य सामान को साफ करने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं तो आइए जानें-

बड़े टब में धोएं

    कांच के बर्तन या शोपीस को साफ करने के लिए प्लास्टिक के बड़े टब का इस्तेमाल करें। इसमें आप बिना डर के कांच की चीजों को एक-साथ साफ कर सकती हैं।

सिंक में मोटा तौलिया रखें

    कांच के बर्तन या शोपीस धोने से पहले सिंक में कोई मोटा कपड़ा या पुराना तौलिया बिछा लें ताकि हाथ से अगर स्लिप भी हो तो टूटने से बच सके।

सॉफ्ट स्क्रब का करें यूज

    कांच के बर्तन या कांच के शो-पीस को धोने के लिए फोम या सॉफ्ट स्क्रब का इस्तेमाल करें। इससे उनपर कोई निशान नहीं पड़ेंगे।

भिगोकर रखें

    कांच के बर्तनों को आसानी से और जल्दी साफ करना चाहती हैं तो इनको धोने के कुछ देर पहले पानी या साबुन के पानी में इसे भिगो कर रख दें।

गर्म पानी का करें यूज

    कांच के बर्तनों को धोने के लिए हल्के गर्म पानी का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर होगा। इससे जिद्दी दाग भी निकल जाएंगे।

सिरका

    कांच के बर्तन या सामान में अगर दाग-धब्बे लगे हैं तो इनको साफ करने के लिए आप सिरके की मदद ले सकते हैं।

सिरके का इस्तेमाल

    इसके लिए चार-पांच चम्मच सफेद सिरके को गुनगुने पानी में मिलाएं और इस पानी से कांच के बर्तनों को साफ करें।

नींबू का करें इस्तेमाल

    कांच के बर्तनों की चमक को वापस लाने के लिए नींबू का इस्तेमाल भी करें। इसके लिए गुनगुने पानी में दो-तीन नींबू का रस निचोड़ कर इस पानी से धोएं।

बोरेक्स की लें मदद

    कांच के शो-पीस या बर्तन को धोने के लिए पानी में थोड़ा सा बोरेक्स मिलाएं और इस पानी का इस्तेमाल करें। इससे बर्तन पर लगे दाग-धब्बे आसानी से साफ हो जाएंगे।

बेकिंग सोडा

    कांच के बर्तनों या कांच के शो-पीस को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं।

बेकिंग सोडा का करें यूज

    इसके लिए बेकिंग सोडा को हल्के गर्म पानी में मिक्स करें और इस पानी का इस्तेमाल आप कांच के बर्तनों को साफ करने के लिए करें।

    आप भी बताए गए इन टिप्स की मदद से कांच के बर्तन या शो-पीस को आसानी से साफ कर सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। साथ ही ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com