10 मिनट में बाथरूम टाइल्स साफ करने के DIY ट्रिक्स


Shruti Dixit
06-01-2023, 14:36 IST
gbsfwqac.top

    घर का बाथरूम घर की सबसे गंदी जगहों में से एक होता है। इसे आसानी से साफ भी नहीं किया जा सकता है क्योंकि लगातार पानी के कारण इसमें गंदगी जम जाती है।

बाथरूम टाइल्स की सफाई है सबसे मुश्किल

    बाथरूम में मौजूद टाइल्स की सफाई सबसे ज्यादा मुश्किल होती है क्योंकि पानी के कारण इनमें पीले दाग पड़ जाते हैं। पर इनकी सफाई के लिए हमेशा प्रोफेशनल क्लीनिंग करवाना मुमकिन नहीं।

सिर्फ डिटर्जेंट से नहीं होगी सफाई

    बाथरूम में जहां लगातार पानी और साबुन पड़ रहा है वहां सिर्फ डिटर्जेंट से सफाई हो जाए ये मुमकिन नहीं है। आप हार्पिक जैसे बाथरूम क्लीनर की मदद भी एक लिमिट तक ही ले सकती हैं।

10 मिनट के DIY हैक्स

    बाथरूम की सफाई अगर आपके लिए भी बहुत मुश्किल है तो चलिए हम आपको कुछ DIY हैक्स बताते हैं जो आपका ये काम आसान कर देंगे।

टाइल्स क्लीनर की सामग्री

  • 2 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1 चम्मच हार्पिक या बाथरूम क्लीनर

कैसे करें टाइल्स को साफ?

    सभी सामग्री को एक साथ मिलाएं और फिर थोड़ा पानी एड करके पूरे बाथरूम में डाल दें। इसे 5 मिनट के लिए ऐसा छोड़ दें फिर ब्रश की मदद से कम के कम 5 मिनट रगड़ें।

थोड़ी देर ऐसे ही छोड़ दें

    अब आप इसे 5 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें। आप टोटल 10 मिनट इसे देंगी तो भी चलेगा। बाथरूम क्लीनर पूरी तरह से फ्लोर पर फैल जाना चाहिए। इसके बाद पानी डालकर वाइपर चला दें। फर्श साफ हो जाएगा।

इन बातों का रखें ध्यान

    एक बात का ध्यान जरूर रखें कि बाथरूम क्लीनर बनाते समय ये झाग जरूर छोड़ेगा और इसलिए आप इसे चम्मच से घोल दें ताकी झाग बैठ जाए।

ग्लव्स के बिना ना करें सफाई

    जिस तरह का क्लीनर हम बना रहे हैं वो केमिकल रिएक्शन करेगा। इसलिए बेहतर होगा कि आप ग्लव्स पहन कर ही काम करें।

    इससे बाथरूम के बदरंग टाइल्स में भी चमक आ जाएगी। इस स्टोरी को शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें Herzindagi.com से।