अरेंज मैरिज में कैसे चुनें सही जीवनसाथी?


Bhagya Shri Singh
05-07-2022, 10:41 IST
gbsfwqac.top

    अरेंज मैरिज करने से पहले भावी साथी के बारे में बहुत कम पता होने के कारण अक्सर मन में उहापोह होती है।

    अरेंज मैरिज के लिए भावी जीवनसाथी का चुनाव करने से पहले ये बातें जरूर पता करें-

बातचीत

    किसी से बातचीत करके ही आप उसके व्यवहार का पता लगा सकती हैं। जरूरी बातों पर उसकी राय जानें।

परिवार

    अरेंज मैरिज करने से पहले जान लें कि साथी जॉइंट फैमिली प्रिफर करता है या न्यूक्लियर फैमिली।

पैसे का मैनेजमेंट

    शादी से पहले सैलरी और पैसे के मैनेजमेंट के बारे में भी खुलकर बात करनी जरूरी है ताकि घर चलाने में कोई दिक्कत ना आए।

बीती बातें

    किसी के साथ नई जिंदगी शुरू करने से पहले बेहतर है कि उसका पास्ट जानें और उससे अपना भी पास्ट साझा करें।

व्यवहार परखें

    बातें कोई भी अच्छी कर सकता है, ऐसे में अरेंज मैरिज के लिए साथी चुनते वक्त उसके व्यवहार को परखें।

लक्ष्य

    अरेंज मैरिज के लिए हां करने से पहले जान लें कि साथी का जीवन में कोई सही लक्ष्य है भी या नहीं।

अपेक्षाएं

    पार्टनर चुनने से पहले उसकी अपेक्षाओं को समझें। अगर आप खांचे में फिट नहीं हैं तो रिश्ते को ना कह दें।

कैसे ट्रीट करता है?

    अरेंज मैरिज में पार्टनर चुनने जा रहे हैं तो ऑब्सर्व करें कि वो आपको अच्छे से ट्रीट करता है या नहीं।

प्रायोरिटी जानें

    अरेंज मैरिज में साथी चुनने जा रही हैं तो उसकी प्राथमिक जानें और समझें कि उसके लिए आप किस नंबर पर आती हैं।

सिक्स्थ सेंस

    अरेंज मैरिज रिश्ते को लेकर अगर आपके मन में कोई शंका पैदा हो रही है तो इसे अन्यथा ना लें। रिश्ते के लिए साफ मना कर दें।

समझदारी दिखाएं

    अरेंज मैरिज में पार्टनर चुनने समय दिल की नहीं दिमाग की सुनें। शादी आपके जीवन पर अहम प्रभाव डालने वाला रिश्ता है।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com